बड़ी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनियों में शामिल Ather ने जनवरी में एक लाख इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के प्रोडक्शन को पार कर लिया है। पिछले वर्ष कंपनी की बिक्री में काफी बढ़ोतरी हुई है। देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की बिक्री तेजी से बढ़ रही है और इसमें इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स का बड़ा योगदान है। देश में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की बिक्री 2030 तक बढ़कर 2.2 करोड़ यूनिट्स तक पहुंच सकती है।
Ather के CEO और को-फाउंडर, Tarun Mehta ने ट्वीट कर
कंपनी के एक लाख यूनिट्स का प्रोडक्शन पूरा करने की जानकारी दी। Ather ने पिछले वर्ष 50,000 इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री की उपलब्धि हासिल की थी। Ather ने हाल ही में अपने कम्युनिटी डे इवेंट में Ather 450 इलेक्ट्रिक स्कूटर सीरीज के लिए कई अपग्रेड्स की घोषणा की थी। इनमें AtherStack 5.0 सॉफ्टवेयर शामिल था, जो कंपनी का अब तक का सबसे बड़ा सॉफ्टवेयर अपग्रेड है। एथरस्टैक 5.0 एक नया यूआई लाता है, जिसमें कई नए फीचर्स मौजूद हैं। इतना ही नहीं, Ather ने 450 लाइनअप में चार नए कलर ऑप्शन भी जोड़े हैं। इसके अलावा मौजूदा कस्टमर्स के लिए अपग्रेड प्रोग्राम शुरू किया था।
कंपनी का दावा है कि एथरस्टैक 5.0 इलेक्ट्रिक स्कूटर की परफॉर्मेंस में भी सुधार करेगा क्योंकि यह बिना डीरेट किए लंबे समय तक स्कूटर से मैक्सिमम टॉर्क निकालने में मदद करता है। इसमें बैटरी के आखिरी प्रतिशत तक बेहद सटीक रेंज का अनुमान मिलने का भी दावा किया गया है। इसके अलावा यह चार्जर को प्लग करते ही ऑटो कट-ऑफ सक्षम कर देगा जिससे बैटरी अधिक चल सकेगी। Ather की राइवल
Ola Electric ने अपने कस्टमर्स के लिए दो नए सब्सक्रिप्शन प्लान Ola Care and Ola Care+ शुरू किए हैं। इनकी कॉस्ट 1,999 रुपये और 2,999 रुपये है। इसके अलावा कंपनी इस महीने के अंत तक अपने एक्सपारिएंस सेंटर्स की संख्या बढ़ाकर 200 कर रही है।
इन सब्सक्रिप्शन प्लान के साथ कस्टमर्स को सर्विस पर मुफ्त लेबर, थेफ्ट असिस्टेंस हेल्पलाइन और रोडसाइड असिस्टेंस जैसे बेनेफिट मिलेंगे। Ola Care+ में इलेक्ट्रिक स्कूटर की वार्षिक जांच, होम सर्विस, पिक अप और ड्रॉप और 24 घंटे डॉक्टर और एंबुलेंस सर्विस शामिल हैं। Ola Electric की 600 से अधिक शहरों में सर्विस वैन और फिजिकल स्टोर्स हैं। इसके साथ कंपनी एक दिन में अधिकतर सर्विसेज उपलब्ध कराती है। ओला इलेक्ट्रिक ने दिसंबर में 25,000 से अधिक यूनिट्स की बिक्री की है। इसका मार्केट शेयर बढ़कर 30 प्रतिशत से अधिक हो गया है।