• होम
  • electric vehicle
  • ख़बरें
  • 146 Km तक रेंज वाले Ather इलेक्ट्रिक स्कूटर्स पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट, जानें पूरा ऑफर

146 Km तक रेंज वाले Ather इलेक्ट्रिक स्कूटर्स पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट, जानें पूरा ऑफर

Ather ने साल की शुरुआत अपने कम्युनिटी डे इवेंट के साथ की, जिनमें कंपनी ने अपनी लाइनअप के लिए कई अपग्रेड्स और साथ ही चार नए कलर ऑप्शन की घोषणा की।

146 Km तक रेंज वाले Ather इलेक्ट्रिक स्कूटर्स पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट, जानें पूरा ऑफर

Ather ने साल की शुरुआत अपने कम्युनिटी डे इवेंट के साथ की

ख़ास बातें
  • अब 450X पर 5 साल/60,000 किलोमीटर की बैटरी वारंटी की पेशकश की जाएगी
  • 450 Plus मालिक 6,999 रुपये की अतिरिक्त कीमत पर वारंटी का लाभ ले सकते हैं
  • 1,000 ग्राहकों के लिए बायबैक ऑफर की भी घोषणा की गई है
विज्ञापन
भारतीय इलेक्ट्रिक मोबिलिटी स्टार्टअप Ather Energy ने हाल ही में अपने कम्युनिटी डे इवेंट में Ather 450 इलेक्ट्रिक स्कूटर सीरीज के लिए कई अपग्रेड्स की घोषणा की, जिनमें से सबसे बड़ा अपग्रेड AtherStack 5.0 सॉफ्टवेयर था, जो अब तक का सबसे बड़ा सॉफ्टवेयर अपग्रेड है। एथरस्टैक 5.0 एक नया यूआई लाता है, जिसमें कई नए फीचर्स मौजूद हैं। इतना ही नहीं, Ather ने 450 लाइनअप में चार नए कलर ऑप्शन भी जोड़े हैं। साथ ही मौजूदा ग्राहकों के लिए अपग्रेड प्रोग्राम भी घोषित किया है। चलिए इन सभी के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Ather ने साल की शुरुआत अपने कम्युनिटी डे इवेंट के साथ की, जिनमें कंपनी ने अपनी लाइनअप के लिए कई अपग्रेड्स और साथ ही चार नए कलर ऑप्शन की घोषणा की। नए रंगों में ट्रू रेड, कॉस्मिक ब्लैक, साल्ट ग्रीन और लूनर ग्रे शामिल हैं। Ather द्वारा दिए गए सबसे बड़े अपग्रेड्स में AtherStack 5.0 है।
 

एथरस्टैक 5.0 सॉफ्टवेयर 450 मॉडल्स में कई नए फीचर्स को अनलॉक करता है। स्कूटर में अब ऑटोहोल्ड फंक्शन भी मिलेगा, जो हिल होल्ड असिस्ट की तरह है। स्कूटर को Google द्वारा संचालित वेक्टर मैप्स के साथ एक नया यूजर इंटरफेस भी दिया गया है, जो एथर इलेक्ट्रिक स्कूटर्स पर स्मार्टफोन की तरह Google Maps अनुभव देगा। एथर दुनिया का इकलौता स्कूटर है जो ऐसा फीचर देता है। नए यूआई के साथ, एथर का दावा है कि "राइड स्क्रीन टाइम 50-60% कम हो गया है और राइड सटीकता में 2 गुना सुधार हुआ है।"

कंपनी का दावा है कि एथरस्टैक 5.0 इलेक्ट्रिक स्कूटर की परफॉर्मेंस में भी सुधार करेगा, क्योंकि यह बिना डीरेट किए लंबे समय तक स्कूटर से मैक्सिमम टॉर्क निकालने में मदद करता है। इसमें बैटरी के आखिरी प्रतिशत तक बेहद सटीक रेंज का अनुमान मिलने का भी दावा किया गया है। इसके अलावा, यह चार्जर को प्लग करते ही ऑटो कट-ऑफ सक्षम कर देगा, जिससे बैटरी लाइफ बढ़ाने में मदद मिलेगी।

इसके अलावा, Ather ने 450 लाइनअप के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में अब एक व्यापक, अधिक एर्गोनोमिक और आरामदायक सीट भी शामिल की है।

स्कूटर में अपडेट्स देने की घोषणा के साथ-साथ कंपनी ने कुछ अन्य ऑफर का भी वादा किया है। जैसे अब 450X पर 5 साल/60,000 किलोमीटर की बैटरी वारंटी की पेशकश की जाएगी। इसके अलावा, EV निर्माता 5 साल के अंत में बैटरी के लिए न्यूनतम 70% स्टेट ऑफ हेल्थ की गारंटी देता है। Ather 450 Plus के मालिक 6,999 रुपये की अतिरिक्त कीमत पर वारंटी का लाभ उठा सकते हैं। एथर ने अपनी नई 'एथर नेबरहुड चार्जिंग' पहल की भी घोषणा की, जो शेयर्ड निजी स्थानों जैसे अपार्टमेंट परिसरों, कार्यालयों और पार्कों में चार्जिंग पॉइंट तक पहुंच प्रदान करेगी।

एथर ने अपने पहले 1,000 ग्राहकों के लिए बायबैक ऑफर की भी घोषणा की है। इससे ग्राहक नए एथर 450X को 80,000 रुपये में खरीद सकते हैं। पहले 1 हजार ग्राहक, जो इस बायबैक अपग्रेड का ऑप्शन चुनते हैं, उन्हें 10,000 रुपये की अतिरिक्त छूट भी मिलेगी, जिससे प्रभावी कीमत 70,000 रुपये तक पहुंच जाएगी।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Ather, Ather 450, Ather 450X, Ather 450 Plus, Ather electric scooter
नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी

संबंधित ख़बरें

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Apple की चीन को झटका देने की तैयारी, भारतीय कंपनियों से iPhone के पार्ट्स खरीदने की योजना
  2. Honda की इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की ड्राइविंग रेंज को दोगुना करने की योजना
  3. Hyundai Ioniq 9: 600 Km रेंज, सुपर फास्ट चार्जिंग और घूमने वाली सीटों के साथ पेश हुई हुंडई की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक SUV
  4. Redmi की K80 सीरीज अगले सप्ताह होगी लॉन्च, 2K रिजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले
  5. Honda Activa इलेक्ट्रिक में मिलेंगे 2 बैटरी पैक, स्कूटर से निकाल कर घर में कर सकते हैं चार्ज
  6. ओला इलेक्ट्रिक में हो सकती है सैंकड़ों वर्कर्स की छंटनी, कंपनी की मार्जिन बढ़ाने की कोशिश
  7. Realme GT Neo 7 में मिलेगी 7,000mAh बैटरी! जानें कब होगा लॉन्च?
  8. सिंगल चार्ज में 50 घंटे चलने वाले Noise के 'सस्ते' ईयरबड्स Buds Connect 2 लॉन्च, जानें फीचर्स
  9. 24GB RAM, Snapdragon 8 Elite के साथ Nubia Z70 Ultra लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
  10. Free ओटीटी ऐप ‘Waves’ हुआ लॉन्‍च, रामायण, महाभारत, शक्तिमान जैसे DD शोज का आगाज
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »