पिछले कुछ वर्षों में क्रिप्टो सेगमेंट से जुड़े स्कैम के मामले बढ़े हैं। इनमें क्रिप्टो से जुड़ी कम्युनिटी को निशाना बनाने वाले रोमांस स्कैम्स भी शामिल हैं। अमेरिका में फेडरल ट्रेड कमीशन (FTC) ने इस तरह के स्कैम्स में बढ़ोतरी की चेतावनी दी है। FTC ने कहा है कि ऐसे लोगों से बचना चाहिए जो आपको ऑनलाइन रोमांस के जाल में फंसाकर इनवेस्टमेंट विशेषतौर पर क्रिप्टोकरेंसी में रकम लगाने को कहते हैं।
FTC ने यह याद दिलाया है कि क्रिप्टो में इनवेस्टमेंट्स पर निश्चित प्रॉफिट की गारंटी नहीं दी जा सकती। क्रिप्टो रोमांस स्कैम्स में बढ़ोतरी को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है। इस तरह के स्कैम्स में फ्रॉड करने वाले डेटिंग ऐप्स के जरिए अपने शिकार को खोजते हैं और उससे रोमांस का दिखावा करते हैं। ये स्कैमर्स अधिक रिटर्न का लालच देकर अपने शिकार को जाली क्रिप्टो एसेट्स में इनवेस्टमेंट करने के लिए कहते हैं। ये रकम मिलने के बाद गायब हो जाते हैं।
FTC ने अपने ब्लॉग पर पोस्ट में लिखा है, "किसी को यह नहीं लगता कि ऑनलाइन मिला उसकी पसंद का व्यक्ति उसके साथ स्कैम करेगा लेकिन स्कैमर्स अपने काम में माहिर होते हैं। आपके साथ वे भावनात्मक जुड़ाव बनाते हैं जिससे आपको लगता है कि वे क्रिप्टोकरेंसी में इनवेस्टमेंट को लेकर एक्सपर्ट हैं। हालांकि वे स्कैमर होते हैं। इस तरह के मामलों में लोगों ने बड़ी रकम गंवाई है।"
क्रिप्टो स्कैम्स के बढ़ने के कारण, FTC ने यूजर्स को बिना रिस्क वाले इनवेस्टमेंट जैसे वादों को लेकर सतर्क रहने को कहा है। ऐसे अंजान लोगों पर विश्वास नहीं करना चाहिए जो
क्रिप्टोकरेंसीज में इनवेस्टमेंट के तरीके सिखाते हैं। FTC के ब्लॉग में कहा गया है, "अगर आपको लगता है कि सोशल मीडिया पर जिससे आप मिले हैं वो एक स्कैमर है, तो उससे संपर्क खत्म कर दें। इसके बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और FTC को बताएं।"
यह पहली बार नहीं है कि जब क्रिप्टो से जुड़े रोमांस स्कैम्स को लेकर चेतावनी दी गई है। इस वर्ष फरवरी में अमेरिका के फिलाडेल्फिया में 37 वर्षीय एक भारतीय महिला ने क्रिप्टो से जुड़े रोमांस स्कैम में लगभग 4,50,000 डॉलर गंवाए थे। पिछले वर्ष ऑस्ट्रेलिया में रोमांस बेटिंग स्कैम्स में लोगों ने चार करोड़ डॉलर से अधिक गंवाए थे।