पिछले कुछ महीनों की वोलैटिलिटी के बाद क्रिप्टो मार्केट में रिकवरी हुई है। मार्केट वैल्यू के लिहाज से सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin में शुक्रवार को तीन प्रतिशत से अधिक की तेजी थी। इसके अलावा बहुत सी अन्य क्रिप्टोकरेंसीज के प्राइस भी बढ़े हैं। अमेरिका के प्रेसिडेंट Donald Trump के ब्रिटेन के साथ ट्रेड डील की घोषणा करने से क्रिप्टो मार्केट में पॉजिटिव सेंटीमेंट है।
इस रिपोर्ट को पब्लिश किए जाने पर इंटरनेशनल क्रिप्टो एक्सचेंज
Binance पर बिटकॉइन का प्राइस लगभग 3.20 प्रतिशत बढ़कर लगभग 1,02,920 डॉलर पर था। दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Ether में 20 प्रतिशत से अधिक का प्रॉफिट था। Ether का प्राइस लगभग 2,336 डॉलर पर ट्रेड कर रहा था। इसके अलावा Solana, Polkadot, Cardano, Monero, Polygon और BNB के प्राइस बढ़े हैं। पिछले एक दिन में क्रिप्टो का मार्केट कैपिटलाइजेशन लगभग पांच प्रतिशत बढ़कर लगभग 3.23 लाख करोड़ डॉलर पर था।
मार्केट एनालिस्ट्स का कहना है कि इस तेजी के पीछे अमेरिका और ब्रिटेन के बीच ट्रेड डील होना एक बड़ा कारण है। अमेरिका और चीन के बीच भी ट्रेड को लेकर समझौता होने की संभावना दिख रही है। इससे इकोनॉमिक एक्टिविटी में तेजी आ सकती है।
बिटकॉइन के लिए अगला रेजिस्टेंस 1,06,600 डॉलर और सपोर्ट 98,600 डॉलर पर है। Ether ने 2,200 डॉलर के महत्वपूर्ण रेजिस्टेंस को पार किया है। क्रिप्टो मार्केट में लिक्विडिटी भी बढ़ी है और इससे शॉर्ट-टर्म में तेजी बरकरार रह सकती है। हालांकि, भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने का मार्केट पर असर पड़ने की आशंका है।
कुछ देशों ने क्रिप्टोकरेंसीज में पेमेंट्स को भी स्वीकार किया जा रहा है। इन देशों की सूची में भूटान भी शामिल हो गया है। भूटान ने क्रिप्टो पेमेंट सिस्टम को लॉन्च करने की घोषणा की है। इसके लिए बड़े क्रिप्टो एक्सचेंजों शामिल Binance के साथ टाई-अप किया गया है। भूटान के इस फैसले का उद्देश्य पर्यटकों को करेंसी एक्सचेंज रेट्स और इंटरनेशनल कार्ड्स की कम उपलब्धता जैसी उलझनों से बचाना और पेमेंट्स का आसान जरिया उपलब्ध कराना है। भूटान की इकोनॉमी में पर्यटन से मिलने वाली आमदनी का बड़ा योगदान है। भारत के इस पड़ोसी देश की यात्रा पर जाने वाले पर्यटन फ्लाइट टिकट्स, होटल, पर्यटन स्थलों की सैर और शॉपिंग के लिए क्रिप्टो में पेमेंट्स कर सकेंगे। इसके लिए भूटान के पहली पूरी तरह डिजिटल बैंक - DK Bank और Binance ने टाई-अप किया है। इस सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए पर्यटकों को Binance के ऐप पर साइन-इन करने की जरूरत होगी।