Bloomberg Billionaires Index के अनुसार ट्रंप की फैमिली की वेल्थ सितंबर की शुरुआत में लगभग 7.7 अरब डॉलर से घटकर लगभग 6.7 अरब डॉलर रह गई है
पिछले कुछ महीनों में ट्रंप से जुड़े एक मीमकॉइन का प्राइस लगभग एक-चौथाई घट गया है
पिछले कुछ सप्ताह में क्रिप्टो मार्केट में भारी गिरावट हुई है। मार्केट वैल्यू के लिहाज से से सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin का प्राइस घटकर लगभग 86,000 डॉलर पर है। पिछले महीने बिटकॉइन ने 1,26,000 डॉलर से कुछ अधिक का हाई बनाया था। इसके बाद से इस सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी का प्राइस 30 प्रतिशत से अधिक टूट चुका है। अमेरिका के प्रेसिडेंट Donald Trump की फैमिली की वेल्थ पर भी क्रिप्टो मार्केट के गिरने का बड़ा असर पड़ा है।
इस वर्ष की शुरुआत में ट्रंप के अमेरिका प्रेसिडेंट के तौर पर दूसरी बार कार्यकाल संभालने के बाद क्रिप्टो सेगमेंट के पक्ष में कुछ फैसले किए गए हैं। हालांकि, इस मार्केट में गिरावट के पीछे भी ट्रंप की पॉलिसीज को एक बड़ा कारण बताया जा रहा है। क्रिप्टो मार्केट में बिकवाली का ट्रंप की फैमिली की वेल्थ पर भी असर पड़ा है। Bloomberg Billionaires Index के अनुसार ट्रंप की फैमिली की वेल्थ सितंबर की शुरुआत में लगभग 7.7 अरब डॉलर से घटकर लगभग 6.7 अरब डॉलर रह गई है। पिछले कुछ महीनों में ट्रंप से जुड़े एक मीमकॉइन का प्राइस लगभग एक-चौथाई घट गया है।
ट्रंप के बेटे Eric Trump की बिटकॉइन माइनिंग से जुड़ी एक फर्म में हिस्सेदारी की वैल्यू लगभग आधी रह गई है। इसके अलावा ट्रंप की Trump Media and Technology Group का शेयर अपने निचले स्तर के पास है। ट्रंप की कंपनी का बिटकॉइन में भी इनवेस्टमेंट है। क्रिप्टो मार्केट में पिछले कुछ सप्ताह की गिरावट से ट्रंप के उन फॉलोवर्स को भी नुकसान हुआ है जिन्होंने उनकी कंपनी के शेयर खरीदे थे या उनसे जुड़े मीमकॉइन में रकम लगाई थी। पिछले एक महीने में आठ लाख से अधिक बिटकॉइन की बिकवाली हुई है। इसका असर भी क्रिप्टो मार्केट पर पड़ा है।
पिछले महीने ट्रंप की चीन से इम्पोर्ट पर 100 प्रतिशत का टैरिफ लगाने की घोषणा से क्रिप्टो मार्केट में गिरावट की शुरुआत हुई थी। इसके बाद से बिटकॉइन सहित बहुत सी क्रिप्टोकरेंसीज में बिकवाली हो रही है। ट्रंप ने कार्यभार संभालने के बाद अमेरिका में बिटकॉइन का स्ट्रैटेजिक रिजर्व बनाने के एग्जिक्यूटिव ऑर्डर पर साइन किए थे। इस रिजर्व में सरकार की ओर से जब्त किए गए बिटकॉइन शामिल होंगे। इस ऑर्डर में स्पष्ट किया गया गया है अमेरिकी सरकार क्रिप्टोकरेंसी खरीदने के लिए टैक्सपेयर्स की रकम का इस्तेमाल नहीं करेगी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
विज्ञापन
विज्ञापन
Zomato CEO के माथे में क्या लगा था? इस दिमाग पढ़ने वाले डिवाइस ने सोशल मीडिया पर छेड़ दी बहस
Vivo X200T जल्द होगा भारत में लॉन्च, BIS पर हुई लिस्टिंग
LG ने पेश कर दिया दुनिया का सबसे पतला स्मार्ट टीवी, घर पर देगा सिनेमा वाला फील