मार्केट वैल्यू के लिहाज से सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin का प्राइस मंगलवार को 65,000 डॉलर से अधिक पर था। पिछले एक दिन में बिटकॉइन का प्राइस लगभग 1,551 डॉलर बढ़ा है। यह लगभग 69,000 डॉलर के हाई लेवल के निकट पहुंच रहा है। क्रिप्टो मार्केट में सेंटीमेंट पॉजिटिव है। इसका बड़ा कारण स्पॉट बिटकॉइन ETFs में फंडिंग बढ़ना है।
Ether में गिरावट थी। इसका प्राइस लगभग 3,450 डॉलर पर था। पिछले एक दिन में इसमें लगभग 23 डॉलर की कमी हुई है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि पिछले कुछ वर्षों में Ethereum में काफी तेजी आई है। पिछले वर्ष से यह लगभग 128 प्रतिशत बढ़ा है। पिछल एक दिन में क्रिप्टो का मार्केट कैपिटलाइजेशन लगभग 5.17 प्रतिशत बढ़कर लगभग 2.5 लाख करोड़ डॉलर पर था। क्रिप्टो मार्केट में बिटकॉइन की हिस्सेदारी लगभग 52.5 प्रतिशत की है।
क्रिप्टो ऐप Mudrex के CEO, Edul Patel ने Gadgets360 को बताया, "बिटकॉइन अपने उच्च स्तर से आगे बढ़ने के रास्ते पर बढ़ रहा है। कम से कम 1,000 बिटकॉइन रखने वाले व्हेल्स की संख्या में इस वर्ष लगभग पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। इसके साथ ही सभी
बिटकॉइन एड्रेसेज में से लगभग 97 प्रतिशत प्रॉफिट में हैं। इससे डिमांड में तेजी का संकेत मिल रहा है।" बड़े क्रिप्टो ऐप्स में से एक ZebPay के ट्रेड डेस्क ने कहा, "Ethereum Foundation के लगभग 1.3 करोड़ डॉलर के ETH बेचने के फैसले से इनवेस्टर्स में आशंका है। इससे मार्केट में बड़ा मूवमेंट हो सकता है। ETH के लिए 3,750 डॉलर और 4,000 डॉलर पर कड़ा रेजिस्टेंस है।"
कुछ बड़े देशों के नेताओं के साथ ही इनवेस्टर्स से भी
क्रिप्टो मार्केट को बढ़ावा मिल रहा है। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और क्रिप्टोकरेंसी जैसी उभरती हुई टेक्नोलॉजीज से निपटने के लिए वैश्विक सहयोग की जरूरत बताई थी। अमेरिका में सिक्योरिटीज रेगुलेटर SEC की ओर से बिटकॉइन एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF) को स्वीकृति मिलने के बाद इनवेस्टर्स में उत्साह है। देश में क्रिप्टो सेगमेंट पर टैक्स अधिक होने से ग्रोथ पर असर पड़ रहा है। पिछल महीने पेश हुए बजट से पहले क्रिप्टो इंडस्ट्री ने केंद्र सरकार से इस सेगमेंट पर टैक्स घटाने के निवेदन किए थे। हालांकि, इंटरिम बजट में फाइनेंस मिनिस्टर Nirmala Sitharaman ने क्रिप्टोकरेंसीज का कोई जिक्र नहीं किया था। इससे इस इंडस्ट्री से जुड़े स्टेकहोल्डर्स निराश हुए थे।