मार्केट वैल्यू के लिहाज से सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin में बुधवार को 1.71 प्रतिशत की गिरावट थी। हालांकि, इसके बावजूद बिटकॉइन ने 45,000 डॉलर से अधिक का लेवल बरकरार रखा है। इसका प्राइस लगभग 45,917 डॉलर पर था। पिछले एक दिन में बिटकॉइन में लगभग 835 डॉलर की गिरावट हुई है। अमेरिका में मार्केट्स रेगुलेटर SEC की ओर से बिटकॉइन ETF के अप्रूवल को लेकर एक जाली मैसेज का इसके प्राइस पर बड़ा असर पड़ा है।
क्रिप्टो ऐप CoinSwitch के मार्केट्स डेस्क ने Gadgets360 को बताया, "क्रिप्टो मार्केट की शुरुआत से हुई दिलचस्प घटनाओं में से एक में SEC के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर हैंडल से पोस्ट किया गया था कि SEC ने सभी स्पॉट बिटकॉइन ETF को स्वीकृति दी है। इसके कुछ मिनट बाद SEC के प्रमुख Gary Gensler ने एक पोस्ट कर जानकारी दी कि SEC के X पर हैंडल को हैक किया गया है और स्वीकृति देने की जानकारी गलत है। इसके बाद यह मांग की जा रही है कि इस जाली मैसेज के कारण मार्केट में हुई गड़बड़ी की SEC की ओर से जांच की जाए।" ETF को स्वीकृति का मैसेज पोस्ट होने के बाद बिटकॉइन का प्राइस तेजी से चढ़कर 48,000 डॉलर से पार हो गया था। इसके बाद यह गिरकर 45,000 डॉलर से कुछ अधिक का था।
दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी
Ether में लगभग 1.62 प्रतिशत की तेजी थी। इसका प्राइस लगभग 2,346 डॉलर पर था। इसके अलावा Tether, Binance Coin, Solana, Bitcoin SV, Iota, Qtum और Braintrust के प्राइसेज बढ़े हैं। Ripple, Cardano, Tron, Polkadot, Chainlink और Polygon में नुकसान था। पिछले एक दिन में क्रिप्टो का मार्केट कैपिटलाइजेशन 0.66 प्रतिशत घटकर लगभग 1.71 लाख करोड़ डॉलर पर था।
पिछले वर्ष
बिटकॉइन के जरिए पेमेंट लेने वाले वेंडर्स और कारोबारियों की संख्या में तेजी आई है। पेमेंट के तौर पर बिटकॉइन को स्वीकार करने वाले कारोबारियों को ट्रैक करने वाले BTC Map से पता चलता है कि पिछले वर्ष के अंत में इन कारोबारियों की संख्या बढ़कर 6,126 पर पहुंच गई। इनमें रेस्टोरेंट, बार, दुकानें और सर्विसेज शामिल हैं। पिछले वर्ष की शुरुआत में इन कारोबारियों की संख्या 2,207 थी। BTC Map ऐसे रीजंस की पहचान करता है जहां प्रति दिन की ट्रांजैक्शंस के लिए खरीदार और मर्चेंट्स की ओर से बिटकॉइन का इस्तेमाल किया जा रहा है। अमेरिका और यूरोप में ऐसे रीजंस की संख्या अधिक है। इटली में बिटकॉइन को पेमेंट के तौर पर स्वीकार करने वाले कारोबारियों की संख्या 1,000 से ज्यादा और दक्षिण अफ्रीका में लगभग 380 की है।