व्हाट्सऐप आईओएस ऐप पर आधिकारिक तौर पर नया वॉयसेमेल फीचर जारी किया जा रहा है। पिछले महीने
एंड्रॉयड बीटा वर्ज़न पर इस फीचर को देखा गया था। ऐपस्टोर पर व्हाट्सऐप आईफोन के वी2.16.8 वर्ज़़न की लिस्टिंग के चेंजलॉग में इस फीचर को लिस्ट कर दिया गया है।
इस फीचर के बारे में फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी ने बताया, ''व्हाट्सऐप पर कॉल करते समय अगर जवाब नहीं मिलता है तो यूज़र वॉयसमेल की तरह ही एक वॉयस मैसेज भेज सकते हैं।'' व्हाट्सऐप का यह फीचर रेगुलर वॉयस मैसेज की तरह ही है और इसमें कोई फर्क नहीं है।
लेकिन आप इस फीचर को कैसे इस्तेमाल करेंगे? सबसे पहले एक व्हाट्सऐप कॉल करने की कोशिश करें। अगर वह शख्स आपको कॉल को डिक्लाइन कर देता है या फिर उठाता नहीं है, तो आपको (कॉलर) को एक नया स्क्रीन नज़र आएगा। कॉलर को सिर्फ कॉल डिक्लाइन का मैसेज मिलेगा और इसके साथ कैंसिल, कॉल बैक और रिकॉर्ड वॉयस मैसेज का विकल्प।
कैंसिल विकल्प चुनने पर नया स्क्रीन बंद हो जाएगा। कॉल बैक विकल्प चुनते ही व्हाट्सऐप एक बार फिर उस शख्स को कॉल करेगा जिसने अभी थोड़ी देर पहले आपके कॉल को कट या नज़रअंदाज किया था। आखिरी विकल्प वॉयसमेल का है जो वाकई में वॉयस मैसेज है। इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको होल्ड करके अपने मैसेज को रिकॉर्ड करना होगा। इसके बाद यह वॉयस मैसेज उस शख्स के चैट विंडो में नज़र आएगा। अभी तक इस फीचर के आम एंड्रॉयड यूज़र के लिए जारी होने के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।
इससे पहले पिछले महीने ही, व्हाट्सऐप आईफोन में अपडेट (वी2.16.7) जारी किया गया था जिसके बाद
बड़े इमोजी, मल्टीपल चैट को एक साथ डिलीट/ मार्क या रीड/आर्काइव करने का विकल्प मिला था। इसके साथ ही वीडियो रिकॉर्ड करने के समय ज़ूम इन भी किया जा सकता है।
पिछले महीने ही खबर आई थी कि इंस्टेंट मैसेजिंग सर्विस व्हाट्सऐप एंड्रॉयड और आईओएस के बीटा वर्जन में
नए फॉन्ट की टेस्टिंग कर रही है। व्हाट्सऐप सभी यूज़र को नए फॉन्ट के इस्तेमाल केलिए नए फिक्स्डसिस फॉन्ट का इस्तेमाल करना होगा जिसससे स्निपेट्स को ज्यादा आसानी से भेजा जा सकेगा। किसी शब्द या वाक्य के आगे और पीछे तीन बाद (`) टिल्ड टाइप करने पर नया फॉन्ट दिखने लगेगा। यूज़र द्वारा मैसेज भेजने से पहले टेक्स्ट प्रिव्यू दिखता है और इसके साथ बोल्ड और इटैलिक जैसे फॉरमैटिंग विकल्प का इस्तेमाल नहीं कर सकते।
इससे पहले व्हाट्सऐप के बीटा वर्जन में
आए म्यूज़िक शेयरिंग,
मेंशन और ग्रुप इनवाइट लिंक जैसे फीचर आम यूज़र के लिए जारी नहीं किए गए हैं। व्हाट्सऐप ने जून में एक नया फीचर जारी किया था जिससे यूज़र फटाफट जवाब देने के दौरान मैसेज कोट कर सकते हैं। इसके लिए यूज़र को किसी मैसेज पर देर तक प्रेस करने के बाद स्टार, डिलीट, फॉरवार्ड और कॉ़पी के साथ मैसेज कोट करने का विकल्प मिल जाता है।
फेसबुक के स्वामित्व वाले व्हाट्सऐप में लगातार नए फीचर शामिल हो रहे हैं। हाल ही में व्हाट्सऐप में सबसे चर्चित
वीडियो कॉलिंग फीचर के बारे में पता चला था और इसे एंड्रॉयड बीटा ऐप में टेस्टिंग करते देखा गया था।