व्हाट्सऐप आईओएस ऐप पर आधिकारिक तौर पर नया वॉयसेमेल फीचर जारी किया जा रहा है। पिछले महीने एंड्रॉयड बीटा वर्ज़न पर इस फीचर को देखा गया था। ऐपस्टोर पर व्हाट्सऐप आईफोन के वी2.16.8 वर्ज़़न की लिस्टिंग के चेंजलॉग में इस फीचर को लिस्ट कर दिया गया है।
फेसबुक ने अपने इंस्टेंट आर्टिकल्स फ़ीचर को मैसेंजर प्लेटफॉर्म का भी हिस्सा बनाया है। इस फ़ीचर के जरिए अब यूज़र इंस्टेंट आर्टिकल्स को एक अलग मैसेंजर विंडो में अपलोड कर पाएंगे।