• होम
  • ऐप्स
  • ख़बरें
  • फीचर फोन यूजर्स भी कर सकेंगे UPI पेमेंट्स, PhonePe जल्द लाएगा नया ऐप!

फीचर फोन यूजर्स भी कर सकेंगे UPI पेमेंट्स, PhonePe जल्द लाएगा नया ऐप!

PhonePe के इस ऐप को खासकर उन यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है जो स्मार्टफोन की जगह फीचर फोन का इस्तेमाल करते हैं।

फीचर फोन यूजर्स भी कर सकेंगे UPI पेमेंट्स, PhonePe जल्द लाएगा नया ऐप!

Photo Credit: PhonePe

PhonePe का यह नया ऐप NPCI के UPI 123PAY प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगा

ख़ास बातें
  • PhonePe ने GSPay IP खरीदी, अब फीचर फोन्स पर लाएगा UPI ऐप
  • करोड़ों फीचर फोन यूजर को टारगेट करेगा PhonePe का नया डिजिटल पेमेंट प्लान
  • इसमें P2P ट्रांसफर, QR पेमेंट, मोबाइल नंबर से मनी रिसीव जैसे फीचर्स होंगे
विज्ञापन
PhonePe ने अब डिजिटल पेमेंट्स को फीचर फोन यूजर्स तक पहुंचाने के लिए एक नया बड़ा कदम उठाया है। कंपनी ने आज अनाउंस किया कि उसने Gupshup की UPI-बेस्ड 'GSPay' टेक्नोलॉजी का इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी (IP) खरीद लिया है। इस डील के तहत PhonePe अब GSPay को कस्टमाइज कर के भारत में नए फीचर फोन्स के लिए अपना खुद का UPI ऐप लॉन्च करेगा। कंपनी का लक्ष्य है कि वह आने वाले कुछ क्वार्टर्स में इस प्लेटफॉर्म को रोलआउट करे और करोड़ों फीचर फोन यूजर्स को डिजिटल पेमेंट इकोसिस्टम में शामिल कर सके।

PhonePe ने प्रेस रिलीज के जरिए जानकारी दी है कि उसका यह नया ऐप NPCI के UPI 123PAY प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगा, जिसे खासकर उन यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है जो स्मार्टफोन की जगह फीचर फोन का इस्तेमाल करते हैं। इस ऐप के जरिए यूजर्स पर्सन-टू-पर्सन (P2P) ट्रांसफर, ऑफलाइन QR पेमेंट और मोबाइल नंबर या सेल्फ-QR से पेमेंट रिसीव करना जैसे बेसिक UPI फीचर्स इस्तेमाल कर सकेंगे।

इस अधिग्रहण पर बात करते हुए फोनपे के को-फाउंडर और सीईओ समीर निगम ने कहा, "हम GSPay टेक्नोलॉजी स्टैक का अधिग्रहण करने और भारत के व्यापक फीचर फोन यूजरबेस तक UPI पेमेंट्स लाने के लिए इसका उपयोग करने को लेकर उत्साहित हैं। यूजर्स के इस वर्ग को ऐतिहासिक रूप से डिजिटल फाइनेंशियल इंडस्ट्री और व्यापक स्टार्टअप इकोसिस्टम द्वारा कम सर्विस दी गई है। हमें उम्मीद है कि हम इन करोड़ों फीचर फोन ग्राहकों को भारत के बढ़ते डिजिटल भुगतान बाजार में भाग लेने में सक्षम बना सकते हैं।"

कंपनी का कहना है कि वह फुल UPI इंटरऑपरेबिलिटी लाना चाहती है, यानी कि फीचर फोन यूजर्स भी स्मार्टफोन यूजर्स की तरह ही UPI का इस्तेमाल कर सकें और दोनों के बीच कोई गैप न रहे। इससे देश के उन करोड़ों लोगों को जो अभी तक डिजिटल पेमेंट सिस्टम से बाहर हैं, फाइनेंशियल इन्क्लूजन की ओर लाया जा सकेगा।

कंपनी ने इंडस्ट्री डेटा शेयर करते हुए बताया कि भारत में 2024 तक करीब 24 करोड़ लोग फीचर फोन यूज करते थे। और अगले पांच सालों में 15 करोड़ से ज्यादा नए फीचर फोन शिपमेंट्स होने की संभावना है। ऐसे में यह सेगमेंट डिजिटल पेमेंट्स के लिए एक बड़ा अपॉर्च्युनिटी जोन बनता जा रहा है।
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: PhonePe, PhonePe App, PhonePe Feature Phone App
नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
Turbo Read

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. 8,000mAh की जंबो बैटरी के साथ लॉन्च हो सकता है Redmi K90 Ultra 
  2. रेस्टोरेंट और सोसाइटी में एंट्री के लिए भी चाहिए होगा Aadhaar? कई फीचर्स के साथ आ रहा है नया आधार ऐप!
  3. कहां चलें घूमने? भारत में 88% लोग इस ऐप को देखकर करते हैं प्लान
  4. Sony Black Friday Sale: PS5 और VR2 हुए Rs 10 हजार तक सस्ते, गेम्स पर 80% डिस्काउंट!
  5. Oppo Reno 15 के इंटरनेशनल मॉडल में हो सकता है नया ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप 
  6. OpenAI ने अध्यापकों के लिए खास ChatGPT किया पेश, टीचिंग से लेकर कई प्राइवेसी फीचर्स से लैस
  7. 4 पैरों वाला AI कुत्ता 60 बम स्क्वाड में शामिल, 360 डिग्री देख सकता है, कीमत 90 लाख रुपये!
  8. iQOO 15 के लिए भारत में शुरू हुई प्री-बुकिंग, 26 नवंबर को लॉन्च
  9. Apple App Store Awards 2025: ये अनोखे ऐप्स और गेम्स पहुंचे फाइनल में, देखें कौन होगा विजेता
  10. Vivo X300, X300 Pro के भारत लॉन्च से पहले प्राइस लीक, 16GB रैम, 200MP कैमरा जैसे मिलेंगे फीचर्स
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »