IT सेक्टर में जॉब की कुल डिमांड लगभग 18 लाख पोजिशंस की रही है। यह पिछले वर्ष की तुलना में 16 प्रतिशत की बढ़ोतरी है
कुल डिमांड में एंट्री-लेवल हायरिंग की हिस्सेदारी लगभग 15 प्रतिशत की है
देश में इस वर्ष इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IT) सेक्टर में रिकवरी के संकेत दिखे हैं। इसमें जॉब की कुल डिमांड लगभग 18 लाख पोजिशंस की रही है। यह पिछले वर्ष की तुलना में 16 प्रतिशत की बढ़ोतरी है। यह इस इंडस्ट्री में तेजी का संकेत है। हालांकि, IT सेक्टर में कुछ बड़े बदलाव भी हो रहे हैं।
वर्कफोर्स एंड टैलेंट सॉल्यूशंस प्रोवाइडर Quess Corp की IT वर्कफोर्स ट्रेंड्स रिपोर्ट में बताया गया है कि इस वर्ष IT में कुल जॉब डिमांड लगभग 18 लाख पोजिशंस की रही है। यह पिछले वर्ष से 16 प्रतिशत की बढ़ोतरी है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि देश में IT इंडस्ट्री में हायरिंग में ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर्स (GCC) का योगदान बढ़कर कुल डिमांड का लगभग 27 प्रतिशत हो गया है। प्रोडक्ट फर्मों ने भी हायरिंग बढ़ाई है। IT सर्विस और कंसल्टिंग ने हायरिंग में मामूली ग्रोथ दर्ज की है।
हालांकि, स्टार्टअप हायरिंग में बढ़ोतरी घटकर सिंगल डिजिट की रह गई है। इसका बड़ा कारण फंडिंग में कमी है। प्रोडक्टिविटी से जुड़े टैलेंट की हायरिंग डिमांड मजबूत बनी हुई है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि कुल हायरिंग में मिड-करियर प्रोफेशनल्स (चार से 10 वर्ष का एक्सपीरिएंस) की हिस्सेदारी लगभग 65 प्रतिशत की है। यह पिछले वर्ष लगभग 50 प्रतिशत की थी। कुल डिमांड में एंट्री-लेवल हायरिंग की हिस्सेदारी लगभग 15 प्रतिशत की है। यह रिपोर्ट सेकेंडरी सोर्सेज से मिले डेटा पर बेस्ड है। इसमें बताया गया है कि इस वर्ष कुल IT हायरिंग में कॉन्ट्रैक्ट पोजिशंस की हिस्सेदारी लगभग 11 प्रतिशत की है। पिछले वर्ष यह आकंड़ा लगभग आठ प्रतिशत का था।
Quess Corp के CEO ( IT स्टाफिंग), Kapil Joshi ने बताया, "देश में इस वर्ष IT हायरिंग एक्टिविटी में सुधार हुआ है। इस सेक्टर में जॉब्स की डिमांड बढ़कर 18 लाख पोजिशंस की है। इसमें GCC और प्रोडक्ट फर्मों की बड़ी हिस्सेदारी है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), क्लाउड और सायबर सिक्योरिटी स्किल्स के लिए विशेषतौर पर मजबूत डिमांड है।" इस वर्ष की शुरुआत में इंटरनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी Microsoft ने भारत में क्लाउड और AI इंफ्रास्ट्रक्चर में अगले दो वर्षों में तीन अरब डॉलर का इनवेस्टमेंट करने की जानकारी दी थी। कंपनी ने बताया था कि वह अगले पांच वर्षों में देश में लगभग एक करोड़ लोगों को AI से जुड़े स्किल्स की ट्रेनिंग देगी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
भारत में IT हायरिंग 16 प्रतिशत बढ़ी, AI स्किल्स की ज्यादा डिमांड
70 घंटे तक के बैटरी बैकअप और ANC जैसे फीचर्स के साथ लॉन्च हुए 6 HMD TWS ईयरफोन्स, कीमत 2 हजार से शूरू!