चाइनीज डिवाइसेज मेकर OnePlus ने भारत में Nord Buds 3 को लॉन्च किया है। इन ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरफोन की बैटरी के सिंगल चार्ज में 43 घंटे तक चलने का दावा किया गया है। ये 36 dB तक एक्टिव नॉयस कैंसलेशन (ANC) को सपोर्ट करते हैं और इनमें 12.4 mm टाइटेनियम डायनैमिक ड्राइवर्स दिए गए हैं। इन ईयरफोन का डिजाइन जुलाई में लाए गए Nord Buds 3 Pro के लगभग समान है। ये Hey Melody ऐप के साथ भी कम्पैटिबल हैं।
Nord Buds 3 का प्राइस 2,299 रुपये का है। इन ईयरफोन की बिक्री 20 सितंबर से ई-कॉमर्स साइट्स Amazon,
Flipkart, कंपनी की वेबसाइट और ऑफलाइन पार्टनर स्टोर्स पर शुरू होगी। ये दो कलर्स - Melodic White और Harmonic Grey में उपलब्ध हैं। इन ईयरफोन में सिलिकॉन ईयर टिप्स के साथ सामान्य इन-ईयर डिजाइन है। इनके राउंडेड स्टेम्स नीचे की ओर कुछ थिक हैं और इनके टॉप पर टच कंट्रोल सेंसर दिए गए हैं। Nord Buds 3 में 12.4 mm टाइटनेयिम डायनैमिक ड्राइवर्स और डुअल माइक्रोफोन हैं। ये 36 dB तक ANC और AI सपोर्ट वाली कॉल नॉयस कैंसलेशन की पेशकश करते हैं।
इन
ईयरफोन में यूजर्स को नॉयस कैंसलेशन के लेवल को एडजस्ट करने और इक्वालाइजेशन सेटिंग्स को कस्टमाइज करने की सुविधा मिलती है। इनमें कनेक्टिविटी के लिए डुअल डिवाइस सपोर्ट, Google Fast Pair, ब्लूटूथ 5.4 के विकल्प हैं। इन ईयरबड्स में 58 mAh की बैटरी और चार्जिंग केस में 440 mAh की बैटरी USB Type-C चार्जिंग पोर्ट के साथ दी गई है। ये Hey Melody ऐप के साथ कम्पैटिबल हैं। इनमें SBC ऑडियो कोडेक्स के लिए सपोर्ट हैं।
OnePlus का दावा है कि इन ईयरफोन की बैटरी ANC डिसएपबल्ड होने के साथ 43 घंटे तक चल सकती है। ANC एनेबल्ड होने पर लगभग 28 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है। ये ईयरफोन ANC के साथ लगभग 12 घंटे और ANC के बिना लगभग आठ घंटे तक चलते हैं। Nord Buds 3 का साइज 29.99 x 20.30 x 23.87 mm और भार लगभग 4.2 ग्राम का है। इसके चार्जिंग केस का साइज 66.60 x 51.24 x 24.83 mm और भार लगभग 46.2 ग्राम है। पिछले कुछ वर्षों में OnePlus की बिक्री तेजी से बढ़ी है। स्मार्टफोन्स के मिड और प्रीमियम सेगमेंट में कंपनी की मजबूत स्थिति है।