Xiaomi TV Speaker 2.1, 2.0 हुए लॉन्च, 120W का दमदार साउंड और गजब फीचर्स, जानें
Xiaomi ने Xiaomi TV Speaker 2.1 और Xiaomi TV Speaker 2.0 बाजार में लॉन्च कर दिए हैं। Xiaomi TV Speaker 2.1 स्पीकर सिस्टम 120W की अधिकतम पावर प्रदान करता है। इसमें 2 मिड-हाई-रेंज ड्राइवर, 2 ट्वीटर और एक अलग सबवूफर है, जो एक दमदार ऑडियो अनुभव प्रदान करता है। वहीं Xiaomi TV Speaker 2.0 दमदार 84W की पावर प्रदान करता है, जिसमें 2 बिल्ट-इन सबवूफर्स और 2 ट्वीटर दिए गए हैं जो कि बैलेंस्ड साउंड प्रोफाइल प्रदान करता है।