Mi Smart Band 6 को भारत में आज Xiaomi के Smarter Living 2022 इवेंट के दौरान गुरुवार को लॉन्च कर दिया गया है। यह नया फिटनेस बैंड पिछले साल चीनी कंपनी द्वारा लॉन्च किए Mi Smart Band 5 का सक्सेसर है। मी स्मार्ट बैंड में बड़ा एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है।
Mi Band 6 में SpO2 सेंसर और 30 स्पोर्ट्स मॉड्स दिए जाएंगे। इसमें छह एक्टिविटी को डिटेक्ट करने की क्षमता है जिसमें वॉकिंग, रननिंग, इंडोर ट्रेडमिल और साइकलिंग आदि शामिल है।
Mi Mix 4 के साथ शाओमी ने Mi Pad 5 और Mi Pad 5 Pro को अपने नए टैबलेट्स के रूप में पेश किया है। इनके साथ Xiaomi Sound smart speaker और Mi TV Master 77-inch व Mi TV 6 OLED स्मार्ट टीवी को पेश किया है।
Mi TV 6 सीरीज़ शानदार वीडियो क्वालिटी प्रदान करेगी। वहीं, टीवी के डिस्प्ले में 120 हर्ट्ज़ स्क्रीन रिफ्रेश रेट और 4के रिजॉल्यूशन मौजूद होगा। डिस्प्ले के अलावा, स्मार्ट टीवी में वाई-फाई 6 कनेक्शन मौजूद होगा।
डिस्प्ले के अलावा, कंपनी ने Mi TV 6 सीरीज़ के अन्य पहलुओं से भी परिचय कराया है। शाओमी ने पोस्टर के जरिए जानकारी दी है कि इस स्मार्ट टीवी में वाई-फाई 6 कनेक्शन मौजूद होगा। इसके अलावा, इसमें HDMI 2.1 इंटरफेस के साथ-साथ AMD FreeSync प्रीमियम गेम प्ले सर्टिफिकेट प्राप्त होगा।
Xiaomi ने साल 2019 में चीन में Mi TV 5 सीरीज़ रेंज को लॉन्च किया था। इस सीरीज़ में Mi TV 5 और Mi TV 5 Pro स्मार्ट टीवी को लॉन्च किया गया था। यह टीवी मॉडल्स मार्केट में तीन स्क्रीन साइज़ में आए थे वो हैं... 55 इंच, 65 इंच और 75 इंच।
यह अपडेट Mi Fit v5.1.0 ऐप के जरिए रोलआउट किया गया है। जो भी यूज़र्स ऐप के पुराने वर्ज़न पर हैं, इस लेटेस्ट अपडेट को पाने के लिए उन्हें सबसे पहले अपनी Mi Fit ऐप को Google Play Store, GetApps, Mi App Store या फिर Apple App Store के माध्यम से अपडेट करना होगा।
Xiaomi Mi 10T फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मौजूद है। मी 10टी फोन में 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है।
Mi 10i को भारत में 20,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। इस कीमत में आपको 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मिल रही है। वहीं, इसके मिड और टॉप वेरिएंट की कीमत क्रमश: 21,999 रुपये और 23,999 रुपये है।
यदि Mi 10i फोन सच में Redmi Note 9 Pro 5G का रीब्रांडेड वर्ज़न होता है, तो यह फोन 6 जीबी रैम और 8 जीबी रैम विकल्प के साथ आ सकता है। वहीं, फोन की स्टोरेज 128 जीबी होगी। इसके अलावा फोन में 4,820 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है।
Mi 10T स्मार्टफोन के 6 जीबी + 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 35,999 रुपये है और इसके 8 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये है। वहीं, दूसरी ओर Mi 10T Pro स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 39,999 रुपये है, यह दाम फोन के 8 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है।
Xiaomi Mi 10T Pro 5G के 6.67-इंच आईपीएस डिस्प्ले के साथ 1,080x2,340 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट से लैस होने का दावा किया गया है। यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट पर काम करेगा, जो एड्रेनो 650 जीपीयू के साथ जुगलबंदी करेगा।
Redmi 9A स्मार्टफोन 5,000 एमएएच बैटरी और ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी25 प्रोसेसर से लैस है। रेडमी 9ए स्मार्टफोन में आपको सिंगल रियर कैमरा के साथ वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच सेल्फी कैमरा मिलेगा।