Mi Band 6 को भारत में 26 अगस्त को दोपहर 12 बजे Xiaomi के Smarter Living event के दौरान लॉन्च किया जाएगा। यह स्मार्ट बैंड चीन में मार्च महीने में Mi 11 Ultra, Mi 11 Pro और Mi 11 Lite 5G स्मार्टफोन के साथ लॉन्च किया गया था। मी बैंड 6 को भारत में चार कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा, आगामी Mi Notebook मॉडल के प्रमुख स्पेसिफिकेशन की जानकारी इस इवेंट के दौरान पेश की जाएगी, जो कि पिछले साल चीन में लॉन्च हुए RedmiBook Pro 15 लैपटॉप का रीब्रांडेड वर्ज़न प्रतीत होता है।
Mi Band 6 की बात करें, तो Xiaomi India ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए
कंफर्म किया है कि स्मार्ट बैंड भारत में 26 अगस्त दोपहर 12 बजे
Smarter Living event के दौरान लॉन्च किया जाएगा। उन्होंने यह भी
खुलासा किया है कि मी बैंड 6 SpO2 सेंसर और 30 स्पोर्ट्स मॉड्स के साथ आएगा। आपको बता दें, यह स्मार्ट वियरेबल मार्च महीने में ग्लोबली
लॉन्च किया गया था, तो ऐसे में इसके स्पेसिफिकेशन अज्ञात नहीं है।
Mi Band 6 specifications (Global variant)
मी स्मार्ट बैंड 6 में 1.56 इंच (152 x 486 पिक्सल) एमोलेड टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है। मी बैंड 6 में 326ppi पिक्सल डेंसिटी और 450 निट्स ब्राइटनेस दी गई है। यह बैंड 50 मीटर तक वाटरप्रूफ है। Xiaomi का दावा है कि इस बैंड में 125एमएएच की बैटरी दी गई है, जिसको लेकर दावा किया गया है कि यह सिंगल चार्ज पर 14 दिनों की बैटरी लाइफ देता है। इस फुल चार्ज होने में 2 घंटे तक का समय लगता है और इसमें ब्लूटूथ 5.0 सपोर्ट मौजूद है।
यह फिटनेस वियरेबल 30 स्पोर्ट्स मॉडल्स को सपोर्ट करेगी और इसमें छह एक्टिविटी को डिटेक्ट करने की क्षमता है जिसमें वॉकिंग, रननिंग, इंडोर ट्रेडमिल और साइकलिंग आदि शामिल है। मी बैंड 6 में 24/7 ब्लड प्रेशर, ब्लड ऑक्सिज़न (SpO2) और हार्ट-रेट मॉनिटरिंग और स्लिप ट्रेकिंग जैसे फीचर्स शामिल हैं।
आगामी Mi Notebook मॉडल की बात करें, तो टिप्सटर Bishal Goswami (@bgos10) ने ट्विटर पर शेयर किया है कि यह लैपटॉप पिछले साल चीन में लॉन्च हुए
RedmiBook Pro 15 लैपटॉप का रीब्रांडेड वर्ज़न हो सकता है जो कि Intel और AMD दो वेरिएंट्स में
पेश किया गया था। हालांकि, भारत में इसका इंटेल वेरिएंट पेश किया जा सकता है, जिसका इशारा शाओमी इंडिया वेबसाइट पर इवेंट पेज से मिलता है।
पेज से खुलासा होता है कि यह 16:10 आस्पेक्ट रेशियो, 100 प्रतिशत sRGB कलर स्पेस कवरेज, हाई रिफ्रेश रेट, बैकलिट कीबोर्ड, फिंगरप्रिंट स्कैनर, थंडरबोल्ट कनेक्टिविटी और मैटेलिक यूनिबॉडी मैटल डिज़ाइन से लैस होगा। यह स्पेसिफिकेशन आगामी लैपटॉप को पिछले साल लॉन्च हुए रेडमी बुक प्रो 15 से जोड़ते हैं।
यदि यह लैपटॉप सच में रेडमीबुक प्रो 15 का रीब्रांडेड वर्ज़न हुआ, तो मी नोटबुक लैपटॉप में 90Hz 3.2K (3,200x2,000 पिक्सल) डिस्प्ले मिलेगा और इसका स्क्रीन साइज़ 15.6 इंच होगा। लैपटॉप 89.1 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो और डीसी डिमिंग के साथ आएगा। इसके अलावा, मी नोटबुक में 11वीं पीढ़ी का इंटेल कोर i7-11370H प्रोसेसर मिलेगा, जो Nvidia GeForce MX450 (2GB GDDR5) ग्राफिक्स के साथ जुड़ा होगा और 16GB तक की DDR4 डुअल चैनल रैम और 512GB PCIe SSD स्टोरेज को सपोर्ट करेगा। लैपटॉप में वाई-फाई 6 और ब्लूटूथ 5.1 के साथ-साथ एक यूएसबी टाइप-सी, थंडरबोल्ट 4, यूएसबी 2.0, यूएसबी 3.2 जेन 1, एचडीएमआई और एक 3.5 एमएम हेडफोन / माइक्रोफोन कॉम्बो जैक मौजूद होगा। लैपटॉप में DTS ऑडियो के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर भी शामिल किया जाएगा।
मी बैंड 6 और मी नोटबुक भारत में 26 अगस्त को लॉन्च किए जाएंगे।