Xiaomi ने भारत में लॉन्च की Mi Watch Revolve स्मार्टवॉच, जानें कीमत

Mi Watch Revolve की भारत में कीमत 10,999 है और यह केवल 46 एमएम साइज़ में आती है। स्मार्टवॉच को क्रोम सिल्वर और मिडनाइट ब्लैक रंग के विकल्पों में पेश किया गया है।

Xiaomi ने भारत में लॉन्च की Mi Watch Revolve स्मार्टवॉच, जानें कीमत

Mi Watch Revolve की भारत में कीमत 10,999 रुपये है

ख़ास बातें
  • Mi Watch Revolve स्मार्टवॉच को भारत में लॉन्च कर दिया गया है
  • इसकी कीमत 10,999 रुपये है
  • वॉच 46 मिलीमीटर डायल साइज़ और 1.39-इंच एमोलेड डिस्प्ले से लैस आती है
विज्ञापन
Mi Watch Revolve को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। Xiaomi ने पिछले साल दिसंबर में चीन में Mi Watch Color को लॉन्च किया था और अब कंपनी ने इसी स्मार्टवॉच को भारत में मी वॉच रिवॉल्व के रूप में लॉन्च किया है। यह वॉच सर्कुलर डायल के साथ आती है, जिसमें हार्ट रेट वेरिएबिलिटी ट्रैकिंग, स्लीप ट्रैकिंग, स्ट्रेस लेवल मॉनिटरिंग के साथ कई अन्य फीचर्स शामिल हैं। Mi Watch Revolve में दायीं ओर दो फिज़िकल बटन दिए गए हैं और बॉडी स्टेनलेस स्टील से बनाई गई है।
 

Mi Watch Revolve price in India

मी वॉच रिवॉल्व की भारत में कीमत 10,999 है और यह केवल 46 एमएम साइज़ में आती है। स्मार्टवॉच को क्रोम सिल्वर और मिडनाइट ब्लैक रंग के विकल्पों में पेश किया गया है। यह देश में 6 अक्टूबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। कंपनी Mi Watch Revolve पर शुरुआती ऑफर भी दे रही है। आज से लेकर दिवाली के बीच Xiaomi स्मार्टवॉच खरीदने वाले ग्राहकों को इसे 9,999 रुपये में खरीदने का मौका मिलेगा। इसका मतलब है कि ग्राहक वॉच में 1,000 रुपये बचा सकेंगे। स्मार्टवॉच को Mi.com, Amazon India, Mi Home और अन्य ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा।
 

Mi Watch Revolve specifications, features

मी वॉच रिवॉल्व का डायल साइज़ 46 मिलीमीटर है और इसमें 1.39-इंच का एमोलेड डिस्प्ले मिलता है। इसका रिज़ॉल्यूशन 454x454 पिक्सल है। इसमें पीक ब्राइटनेस 450 निट्स है और डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के लैस है। यह Android और iOS में कनेक्ट होने के लिए Xiaomi Wear ऐप (आईओएस के लिए Xiaomi Wear Lite ऐप) का इस्तेमाल करता है और कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0 बीएलई से लैस आता है। इसमें 5ATM वाटर रेसिस्टेंस और 420mAh बैटरी मिलती है। कंपनी का दावा है कि यह एक बार चार्ज होने पर दो हफ्ते तक चल सकती है और 20 घंटे तक यदि आपने जीपीएस ऑन रखा हो। Xiaomi का कहना है कि Mi Watch Revolve को चार्ज करने में 2.5 घंटे से कम समय लगता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई, जीपीएस और ग्लोनास भी हैं।

मी वॉच रिवॉल्व पर पीपीजी हार्ट रेट सेंसर, थ्री-एक्सिस एक्सेलेरेशन सेंसर, जायरोस्कोप, जियोमैग्नेटिक सेंसर, बैरासेप्टर और एम्बिएंट लाइट सेंसर शामिल हैं। ऑलवेज़ ऑन डिस्प्ले भी है।

यह स्पोर्ट्स और वेलनेस के लिए फिज़ियोलॉजिकल डेटा प्रदान करने के लिए Firstbeat मोशन एल्गोरिद्म का इस्तेमाल करता है। इसके अलावा Mi Watch Revolve स्ट्रेस को मैनेज करने का भी काम करता है। साथ ही यूज़र के हार्ट रेट को भी माप सकता है। यह एचआर मॉनिटरिंग, ​​VO2 मैक्स और बॉडी एनर्जी मॉनिटरिंग के साथ आता है। इसमें आपको 10 स्पोर्ट्स मोड मिलते हैं, जिसमें रनिंग, साइकलिंग, ट्रेकिंग, ट्रेडमिल, वर्कआउट आदि शामिल हैं। 110 से अधिक वॉच फेस मिलते हैं। स्मार्टवॉच होने के नाते, यह नोटिफिकेशन्स, मौसम, म्युज़िक कंट्रोल, अलार्म आदि जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स से भी लैस आती है।

Mi Watch Revolve का डायमेंशन 46.2x53.3x11.4 एमएम है और स्ट्रैप के बिना इसका वज़न 40 ग्राम होता है।
  • रिव्यू
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
  • Design and comfort
  • Tracking accuracy
  • Software and ecosystem
  • Battery life
  • खूबियां
  • Good battery life
  • Crisp AMOLED display
  • Accurate tracking
  • कमियां
  • Limited smartwatch functionality
  • Single dial size
  • Relatively slow charging
Strap ColourAstral Olive, Cosmic Dust Maroon, Midnight Black, Neptune Blue, Space Black
Display Size46mm
Compatible OSAndroid, iOS
Strap MaterialSilicone
Dial ShapeRound
Display TypeAMOLED
Ideal ForUnisex
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Windsor EV के जोरदार परफॉर्मेंस से बढ़ी MG Motor की सेल्स की रफ्तार
  2. 2032 में धरती से टकराएगा 300 फीट बड़ा एस्टरॉयड! NASA के वैज्ञानिकों ने चेताया
  3. Vivo V50 का भारत में लॉन्च कंफर्म, 50MP सेल्फी कैमरा, 6500mAh बैटरी से होगा लैस!
  4. मात्र Rs 250 से शुरू होने वाले नेकबैंड, ईयरबड्स U&i ने किए लॉन्च, जानें फीचर्स
  5. Ola Electric ने बढ़ाई सेल्स की स्पीड, इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स के मार्केट में बनी टॉप कंपनी 
  6. Nothing Phone (3a) सीरीज में मिलेगा ट्रिपल कैमरा, धांसू डिजाइन! लॉन्च 4 मार्च के लिए कंफर्म
  7. 10 हजार mAh बैटरी वाला Ambrane MagSafe पावरबैंक मात्र Rs 1308 में खरीदने का मौका! Amazon पर धांसू डील
  8. OnePlus 13R vs iQOO Neo9 Pro: Rs 30 हजार की रेंज में OnePlus 13R है बेस्ट? जानें
  9. बजट में स्मार्टफोन के कुछ पार्ट्स पर हटा इम्पोर्ट टैक्स, Apple, Xiaomi को होगा फायदा
  10. Upcoming Smartphones February 2025: iQOO Neo 10R, Vivo V50, Samsung Galaxy A56 5G जैसे फोन इस महीने होंगे लॉन्च!
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »