Xiaomi Mi TV 6 सीरीज़ को चीन में 28 जून को लॉन्च किया जाएगा, जिसकी जानकारी कुछ दिन पहले ही सामने आ गई थी। वहीं अब लॉन्च से पहले कंपनी ने टीवी से जुड़ी थोड़ी बहुत जानकारियां टीज़ करना शुरू कर दिया है। कंपनी ने अपनी चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट के जरिए इस स्मार्ट टीवी सीरीज़ से जुड़े कुछ पोस्टर साझा किए हैं, जिनमें इसके फीचर्स की जानकारी दी गई है। शाओमी ने जानकारी दी है कि यह टीवी कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 6 सपोर्ट के साथ आएगा। वहीं, इसे AMD FreeSync प्रीमियम गेम प्ले सर्टिफिकेशन भी प्राप्त हुआ है। इस टेक्नोलॉजी के माध्यम से यूज़र्स को टीवी पर शानदार गेमिंग एक्सपीरियंस प्राप्त होगा।
Xiaomi ने हाल ही में
जानकारी दी थी कि प्लैगशिप Mi TV 6 सीरीज़ शानदार वीडियो क्वालिटी प्रदान करेगी। वहीं, टीवी के डिस्प्ले में 120 हर्ट्ज़ स्क्रीन रिफ्रेश रेट और 4के रिजॉल्यूशन मौजूद होगा। डिस्प्ले के अलावा, कंपनी ने टीवी के अन्य पहलुओं से भी परिचय कराया है। शाओमी ने पोस्टर के जरिए जानकारी दी है कि इस स्मार्ट टीवी में वाई-फाई 6 कनेक्शन मौजूद होगा। इसके अलावा, इसमें HDMI 2.1 इंटरफेस के साथ-साथ AMD FreeSync प्रीमियम गेम प्ले सर्टिफिकेट प्राप्त होगा। वीबो लिस्टिंग की जानकारी सबसे पहले
gizmochina द्वारा सार्वजनिक की गई है।
कंपनी का कहना है कि टीवी में शानदार गेमिंग अनुभव प्रदान करने के लिए कंपनी ने Microsoft के XBox के साथ साझेदारी की है, जो कि गारंटी देता है कि यह टीवी इतना पावरफुल तो होगा कि इसमें Xbox सीरीज़ गेम कंसोल का सपोर्ट मिलेगा। यह टीवी PlayStation 5 को भी सपोर्ट करेगा।
आपको बता दें यह सीरीज़ कंपनी की Mi TV 5 सीरीज़ का ही अपग्रेड वर्ज़न है, जो कि चीन में साल 2019 मार्च में लॉन्च किया गया था। इस सीरीज़ में Mi TV 5 और Mi TV 5 Pro स्मार्ट टीवी को लॉन्च किया गया था। यह टीवी मॉडल्स मार्केट में तीन स्क्रीन साइज़ में आए थे वो हैं... 55 इंच, 65 इंच और 75 इंच। मी टीवी 5 और मी टीवी 5 प्रो मॉडल के कई फीचर्स और स्पेसिफिकेशन एक जैसे हैं। माना जा रहा है कि मी टीवी 6 सीरीज़ में भी 55, 65 और 75 इंच के वेरिएंट मिल सकते हैं।