WhatsApp, Signal और Telegram के छूटेंगे पसीने? Arattai लेकर आ रहा है ये सिक्योरिटी फीचर
Zoho के मैसेजिंग ऐप Arattai को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। कंपनी के CEO Mani Vembu ने एक इंटरव्यू में कहा कि जल्द ही ऐप में WhatsApp जैसी End-to-End Encryption (E2EE) फीचर रोल आउट किया जाएगा। वेम्बु ने बताया कि फिलहाल Arattai में 'पर्सनल चैट' या 'सीक्रेट चैट' नाम के मोड मौजूद हैं, जो सुरक्षित चैटिंग का शुरुआती रूप हैं। लेकिन उस लेवल को सीमित यूसेज तक रखा गया है।