Passkey एन्क्रिप्शन WhatsApp के चैट बैकअप को एक नए तरीके से सिक्योर करता है। यह फीचर डिवाइस में पहले से मौजूद बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन सिस्टम का इस्तेमाल करता है, जैसे फिंगरप्रिंट, फेस रिकग्निशन या लॉक कोड।
 
                Photo Credit: WhatsApp
Passkey के बाद यूजर्स को बैकअप सिक्योर करने के लिए पासवर्ड या 6-अंकों की Key याद नहीं रखनी पड़ेगी
Meta ने WhatsApp यूजर्स के लिए एक नया सिक्योरिटी फीचर रोलआउट करना शुरू कर दिया है, जिसमें चैट बैकअप अब पासकी (Passkey) एन्क्रिप्शन से प्रोटेक्ट किए जाएंगे। इस अपडेट के बाद यूजर्स को अपने चैट बैकअप को बचाने के लिए किसी पासवर्ड या 6-अंकों वाले की को याद रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अब बस फिंगरप्रिंट, फेस अनलॉक या स्क्रीन लॉक जैसी बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन से बैकअप को एन्क्रिप्ट किया जा सकेगा। कंपनी का कहना है कि इससे यूजर डेटा पहले से कहीं ज्यादा सिक्योर रहेगा और हैकिंग या डेटा एक्सेस की कोशिशें बेअसर होंगी।
Meta के ब्लॉग के मुताबिक, Passkey एन्क्रिप्शन WhatsApp के चैट बैकअप को एक नए तरीके से सिक्योर करता है। यह फीचर डिवाइस में पहले से मौजूद बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन सिस्टम का इस्तेमाल करता है, जैसे फिंगरप्रिंट, फेस रिकग्निशन या लॉक कोड। इसका मतलब यह हुआ कि चैट बैकअप सिर्फ उसी यूजर द्वारा डीक्रिप्ट किया जा सकता है, जिसने उसे एन्क्रिप्ट किया था। यह एक “zero-knowledge” सिस्टम है, यानी WhatsApp खुद भी आपके बैकअप को नहीं देख सकता।
अगर आप इस नए फीचर को इनेबल करना चाहते हैं, तो तरीका बहुत आसान है:
इस प्रोसेस के बाद आपको पासवर्ड याद रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बैकअप को रिकवर करने के लिए बस आपकी पहचान (फिंगरप्रिंट, फेस या PIN) चाहिए होगी।
पहले WhatsApp यूजर्स को बैकअप सिक्योर करने के लिए या तो पासवर्ड या 6-अंकों की Key याद रखनी होती थी। लेकिन अगर वह पासवर्ड भूल जाएं या फोन खो जाए, तो बैकअप हमेशा के लिए खो जाता था। अब Passkey सिस्टम में ऐसा नहीं होगा, क्योंकि बैकअप आपके पासवर्ड मैनेजर में स्टोर होगा और किसी भी डिवाइस पर आसानी से साइन-इन किया जा सकेगा।
कंपनी ने बताया है कि Passkey Encrypted Chat Backup फीचर धीरे-धीरे सभी यूजर्स तक पहुंचाया जाएगा। पहले यह फीचर WhatsApp Beta for Android पर टेस्ट किया गया था और अब इसे स्टेबल वर्जन में शामिल किया जा रहा है। आने वाले कुछ हफ्तों या महीनों में यह सभी डिवाइसेज पर उपलब्ध हो जाना चाहिए। आपको इसे यूज करने के लिए अपने ऐप को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट रखना होगा। तो समय-समय पर अपडेट को भी जांचते रहें।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
 Huawei का नया बजट स्मार्टफोन बिना नेटवर्क के भी कर सकता है कॉल, इस कीमत में हुआ लॉन्च
                            
                            
                                Huawei का नया बजट स्मार्टफोन बिना नेटवर्क के भी कर सकता है कॉल, इस कीमत में हुआ लॉन्च
                            
                        
                     Elon Musk की Starlink ने भारतीयों के लिए निकाली जॉब, यहां से करें अप्लाई
                            
                            
                                Elon Musk की Starlink ने भारतीयों के लिए निकाली जॉब, यहां से करें अप्लाई
                            
                        
                     Lava Probuds N33: सिंगल चार्ज में 40 घंटे चलने वाले नेकबैंड लावा ने Rs 1,299 में किए लॉन्च, जानें खास फीचर्स
                            
                            
                                Lava Probuds N33: सिंगल चार्ज में 40 घंटे चलने वाले नेकबैंड लावा ने Rs 1,299 में किए लॉन्च, जानें खास फीचर्स
                            
                        
                     Chrome चला रहे हो तो हो जाओ सावधान! एक गलती और सिस्टम हो जाएगा हैक, यहां जानें बचने का तरीका
                            
                            
                                Chrome चला रहे हो तो हो जाओ सावधान! एक गलती और सिस्टम हो जाएगा हैक, यहां जानें बचने का तरीका