सुनीता विलियम्स को अंतरिक्ष में रोककर गलती कर दी Nasa ने? स्टारलाइनर की लैंडिंग से उठा सवाल
बोइंग स्टारलाइनर को जून में 10 दिनों के के लिए इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर भेजा गया था। उसमें सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर सवार थे। स्पेसक्राफ्ट में खराबी आने के कारण दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को ISS पर रोकना पड़ गया। अब नासा कमर्शल क्रू प्रोग्राम के मैनेजर स्टीव स्टिच का कहना है कि स्टारलाइनर की बिना क्रू की लैंडिंग उम्मीद के मुताबिक ही हुई। स्पेसक्राफ्ट ने ठीक उसी तरह लैंडिंग की, जैसा नासा और बोइंग ने इसे डिजाइन किया था। अगर स्पेसक्राफ्ट में क्रू सवार होता, तो हमारा मानना है कि यह एक सेफ और सफल लैंडिंग होती।