• होम
  • विज्ञान
  • ख़बरें
  • सुनीता विलियम्‍स को लाने अंतरिक्ष में पहुंचा ‘फ्रीडम’, कब तक होगी वापसी? जानें

सुनीता विलियम्‍स को लाने अंतरिक्ष में पहुंचा ‘फ्रीडम’, कब तक होगी वापसी? जानें

स्‍पेसएक्‍स के क्रू-9 मिशन (Crew-9 Mission) ने आईएसएस पर डॉक किया है। क्रू-9 के साथ ड्रैगन कैप्‍सूल वहां पहुंचा है। इसका नाम फ्रीडम रखा गया है।

सुनीता विलियम्‍स को लाने अंतरिक्ष में पहुंचा ‘फ्रीडम’, कब तक होगी वापसी? जानें

Photo Credit: Screen Grab

जो फ्रीडम कैप्‍सूल स्‍पेस स्‍टेशन पर पहुंचा है, वह अगले साल फरवरी तक धरती पर लौटेगा।

ख़ास बातें
  • फ्रीडम स्‍पेसक्राफ्ट पहुंचा आईएसएस पर
  • इसी स्‍पेसक्राफ्ट से वापसी करेंगी सुनीता विलियम्‍स
  • फरवरी 2025 में लौट सकती हैं धरती पर
विज्ञापन
SpaceX Crew-9 Mission : अंतरिक्ष में ‘फंसी' भारतीय मूल की एस्‍ट्रोनॉट सुनीता विलियम्‍स जिस स्‍पेसक्राफ्ट से वापस लौटेंगी, वह इंटरनेशनल स्‍पेस स्‍टेशन (ISS) पर पहुंच गया है। स्‍पेसएक्‍स के क्रू-9 मिशन (Crew-9 Mission) ने आईएसएस पर डॉक किया है। क्रू-9 के साथ ड्रैगन कैप्‍सूल वहां पहुंचा है। इसका नाम फ्रीडम रखा गया है। दो अंतरिक्ष यात्री मिशन पर सवार होकर स्‍पेस स्‍टेशन पहुंचे हैं। जब ये वापस लौटेंगे तो कुल यात्रियों की संख्‍या 4 होगी, जिसमें सुनीता विल‍ियम्‍स और उनके साथी बुच विल्‍मोर भी होंगे।  

क्रू-9 मिशन को पहले अगस्‍त के मध्‍य में लॉन्‍च किया जाना था, लेकिन बोइंग का स्‍टारलाइनर स्‍पेसक्राफ्ट आईएसएस पर फंस गया था, जिस वजह से क्रू-9 मिशन में एक महीने से ज्‍यादा की देरी हो गई। 

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (Nasa) ने जब यह फैसला किया कि स्‍टारलाइनर स्‍पेसक्राफ्ट को बिना क्रू के धरती पर लाया जाएगा, तो सुनीता विलियम्‍स और बुच विल्‍मोर आईएसएस पर ही रह गए। इसके बाद क्रू-9 मिशन में भी बदलाव करना पड़ा। मिशन को इस तरह डिजाइन किया गया है कि दो अंतरिक्ष या‍त्री स्‍पेस में गए हैं और जब वो वापस लौटेंगे तो उनके साथ सुनीता विलियम्‍स और बुच विल्‍मोर भी आएंगे। 
 

स्‍पेसडॉटकॉम के अनुसार, आमतौर पर स्पेसएक्स का क्रू ड्रैगन कैप्सूल 4 लोगों को स्‍पेस स्टेशन तक ले जाता है, लेकिन नासा ने क्रू-9 मिशन में सिर्फ दो एस्‍ट्रोनॉट ही स्‍पेस में भेजे हैं, ताकि सुनीता और बुच को धरती पर लाने के लिए स्‍पेसक्राफ्ट में जगह बची रहे। 

सुनीता और बुच इस साल जून में इंटरनेशनल स्‍पेस स्‍टेशन पर पहुंचे थे। दोनों ने बोइंग के स्‍टारलाइनर स्‍पेसक्राफ्ट से उड़ान भरी थी। उनका मिशन 10 दिनों के लिए प्रस्‍तावित था। बाद में स्‍टारलाइनर में खराबी के कारण अंतरिक्ष यात्रियों को स्‍पेस स्‍टेशन में ही रोकना पड़ गया। 

जो फ्रीडम कैप्‍सूल स्‍पेस स्‍टेशन पर पहुंचा है, वह अगले साल फरवरी तक धरती पर लौटेगा, तभी सुनीता और बुच की भी वापसी हो पाएगी। स्‍पेस स्‍टेशन पर अभी अंतरिक्ष यात्रियों की संख्‍या 11 है। 
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

प्रेम त्रिपाठी

प्रेम त्रिपाठी Gadgets 360 में चीफ सब एडिटर हैं। 10 साल प्रिंट मीडिया ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Xiaomi ने लॉन्च किया एंट्री-बैक्टीरियल फिल्टर, स्मार्ट मोबाइल कनेक्टिविटी वाला एयर कंडीशनर, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
  2. Samsung Galaxy A16 5G की कीमत का हुआ लॉन्च से पहले खुलासा, जानें सबकुछ
  3. Lava की डुअल डिस्प्ले के साथ Agni 3 के लॉन्च की तैयारी, 30,000 रुपये से कम होगा प्राइस
  4. सुनीता विलियम्‍स को लाने अंतरिक्ष में पहुंचा ‘फ्रीडम’, कब तक होगी वापसी? जानें
  5. Moto G75 5G फोन FHD+ 120Hz डिस्प्ले, Snapdragon 6 Gen 3 के साथ लॉन्च, जानें सबकुछ
  6. JioTV+ ऐप, 800 चैनल, OTT कंटेंट के साथ Apple TV और Amazon Firestick के लिए हुई उपलब्ध
  7. Huawei का ट्रिपल फोल्ड स्मार्टफोन Mate XT Ultimate Design 24K गोल्ड कलेक्शन में हुआ लॉन्च
  8. Best Phones Under 30000 in India: Flipkart सेल में जबदस्त डिस्काउंट पर खरीदें
  9. ZTE लॉन्च करेगा Nubia Focus 4G, Nubia Focus 2 5G स्मार्टफोन!, रिपोर्ट में हुआ खुलासा
  10. अक्टूबर 2024 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन, OnePlus से लेकर Xiaomi के फ्लैगशिप होंगे शामिल
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »