• होम
  • विज्ञान
  • ख़बरें
  • Starliner : सुनीता विलियम्‍स को लेकर गया स्‍पेसक्राफ्ट इस दिन लौटेगा धरती पर, क्‍या अंतरिक्ष यात्री भी आएंगे? जानें

Starliner : सुनीता विलियम्‍स को लेकर गया स्‍पेसक्राफ्ट इस दिन लौटेगा धरती पर, क्‍या अंतरिक्ष यात्री भी आएंगे? जानें

Boeing Starliner Update : स्‍टारलाइनर स्‍पेसक्राफ्ट को 5 जून को लॉन्‍च किया गया था। यह बोइंग का पहला मानव मिशन था।

Starliner : सुनीता विलियम्‍स को लेकर गया स्‍पेसक्राफ्ट इस दिन लौटेगा धरती पर, क्‍या अंतरिक्ष यात्री भी आएंगे? जानें

स्‍टारलाइन का मिशन सिर्फ 10 दिनों के प्रस्‍तावित था, लेकिन स्‍पेसक्राफ्ट में आई गड़बड़ी ने हालात बदल दिए।

ख़ास बातें
  • स्‍टारलाइनर स्‍पेसक्राफ्ट के पृथ्‍वी पर आने की डेट कन्‍फर्म
  • 6 सितंबर को वापसी कर सकता है स्‍पेसक्राफ्ट
  • लेकिन इससे सुनीता विलियम्‍स नहीं करेंगी धरती पर वापसी
विज्ञापन
Boeing Starliner Update : भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्‍स (Sunita williams) को लेकर ISS (इंटरनेशनल स्‍पेस स्‍टेशन) पर गया बोइंग का स्‍टारलाइनर अब धरती पर लौटने वाला है। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (Nasa) ने इसकी डेट कन्‍फर्म की है। गुरुवार को एजेंसी ने बताया कि स्टारलाइनर स्‍पेसक्राफ्ट अगले शुक्रवार यानी 6 सितंबर को अंतरराष्ट्रीय स्‍पेस स्टेशन (ISS) से बाहर निकल सकता है। अगर कोई मौसमी दिक्‍कत आई या तकनीकी सस्‍मया रिपोर्ट हुई, तब उसके लौटने में देरी हो सकती है। 

रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, अगर सबकुछ प्‍लान के अनुसार हुआ, तो स्‍टारलाइनर कैप्सूल, अमेरिकी समय के अनुसार 6 सितंबर की शाम आईएसएस के डॉक से बाहर आ जाएगा और करीब 6 घंटे का सफर करके न्यू मैक्सिको के वाइट सैंड्स स्पेस हार्बर में लैंडिंग का प्रयास करेगा।  

स्‍टारलाइनर स्‍पेसक्राफ्ट को 5 जून को लॉन्‍च किया गया था। यह बोइंग का पहला मानव मिशन था। स्‍पेसक्राफ्ट में दो अंतरिक्ष यात्री- सुनीता विलियम्‍स और बुच विल्‍मोर सवार हुए थे और आईएसएस पर पहुंचे थे। लॉन्‍च के अगले दिन स्‍टारलाइनर कैप्‍सूल ने सफलतापूर्वक आईएसएस पर डॉक किया था। उसके बाद परेशानियां शुरू हो गईं। 

स्‍पेसक्राफ्ट में हीलियम लीक हुआ और फ‍िर उसे पांच कंट्रोल सिस्‍टम थ्रस्‍टर्स फेल हो गए। स्‍टारलाइन का मिशन सिर्फ 10 दिनों के प्रस्‍तावित था, लेकिन स्‍पेसक्राफ्ट में आई गड़बड़ी ने मिशन को वापस ना लौटने वाली सिचुएशन में ला दिया। सबसे बड़ा सवाल था कि दोनों अंतरिक्ष यात्रियों का क्‍या होगा। 

कुछ दिन पहले ही नासा और बोइंग ने फैसला किया कि सुनीता और बुच को स्‍टारलाइनर से पृथ्‍वी पर वापस नहीं लाया जाएगा। इसका मतलब है कि अगर 6 सितंबर को स्‍टारलाइनर धरती पर लौटता है तो उसमें कोई भी क्रू सवार नहीं होगा। 

नासा बता चुकी है कि सुनीता और बुच अब क्रू-9 (Crew9) मिशन के साथ पृथ्‍वी पर लौटेंगे। वह मिशन सितंबर में लॉन्‍च होना है और अगले साल फरवरी या मार्च में धरती पर वापसी कर सकता है। इसका मतलब है कि सुनीता और बुच की पृथ्‍वी पर वापसी फरवरी या मार्च 2025 तक हो पाएगी। 

स्‍टारलाइनर का यूं लौटना बोइंग के लिए भी झटका है। कंपनी काफी वक्‍त से स्‍पेस सेक्‍टर में अपनी महत्‍वाकांक्षाओं को पंख लगाने की कोशिश कर रही है। स्‍टारलाइनर मिशन सफल होता तो आने वाले दिनों में एलन मस्‍क की कंपनी स्‍पेसएक्‍स को एक न‍िजी प्रतिद्वंदी इस क्षेत्र में मिल जाता। ऐसा लगता है कि अब बोइंग को और कई कोशिशें करनी होंगी।
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

प्रेम त्रिपाठी

प्रेम त्रिपाठी Gadgets 360 में चीफ सब एडिटर हैं। 10 साल प्रिंट मीडिया ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Honor Magic 7 फोन नए रूप में 6000mAh बैटरी, पेरिस्कोप कैमरा जैसे फीचर्स के साथ होगा लॉन्च!
  2. ट्रंप के प्रेसिडेंट बनने के बाद बढ़ सकती है MicroStrategy की बिटकॉइन खरीदने की स्पीड 
  3. Samsung Galaxy A36 5G 45W चार्जिंग सपोर्ट के साथ भारत में जल्द होगा लॉन्च! मिला BIS सर्टिफिकेशन
  4. बैटरी के प्राइस गिरने से सस्ते हो सकते हैं इलेक्ट्रिक व्हीकल्स
  5. Realme Neo 7 SE में मिलेगा 80W चार्जिंग सपोर्ट! सर्टिफिकेशन ने दिया जल्द लॉन्च का इशारा
  6. Noise Tag 1: Apple AirTag को टक्कर देने आया Noise का पोर्टेबल ब्लूटूथ-इनेबल्ड ट्रैकर, जानें कीमत और फीचर्स
  7. क्रिएटर्स के लिए Meta ला रहा है एडवांस एडिटिंग टूल्स वाला ऐप 'Edits', जानें डाउनलोड के लिए कब होगा उपलब्ध?
  8. Tesla की चाइनीज राइवल BYD की भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स बनाने की तैयारी
  9. Realme P3x 5G में मिलेगी 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज! कलर ऑप्शन और कैमरा डिटेल्स भी हुए लीक
  10. Tecno ने लॉन्च किया Spark 30C का नया वेरिएंट, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »