iQOO 15 के 4 घंटे में बिक गए 1.42 लाख मोबाइल! ऐसा क्या है इस फोन में? यहां जानें
iQOO 15 चीन में बेहद पॉपुलर स्मार्टफोन बनता जा रहा है। सेल शुरू होने के बाद कंपनी ने ऐलान किया था कि 30 मिनट में ही इसकी बिक्री ने iQOO 13 की बिक्री के रिकॉर्ड को तोड़ दिया था और अब, iQOO ने सेल्स की फिगर भी जारी कर दी है, जिससे पता चलता है कि अपनी पहली बिक्री के सिर्फ चार घंटों के भीतर iQOO 15 की 1,42,000 से ज्यादा यूनिट्स बेची जा चुकी थीं। ये पिछली जनरेशन की तुलना में 87 प्रतिशत की बढ़ोतरी है। गेमिंग-फोकस्ड इस फोन की पॉपुलैरिटी का कारण इसका जबरदस्त परफॉर्मेंस सेटअप, हाई-एंड हार्डवेयर और आक्रामक प्राइसिंग बताई जा रही है।