Samsung अपने नेक्स्ट-जेन टैबलेट Galaxy Tab S11 और Tab S11 Ultra को भी लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। Samsung हमेशा ही अपने फैन एडिशन फोन को कम दामों में फ्लैगशिप लेवल फीचर्स प्रदान करने के लिए जानी जाती है। Tab S11 में 11 इंच की AMOLED डिस्प्ले होगी, जबकि S11 Ultra में 14.6 इंच की बड़ी डिस्प्ले होगी, जिसकी अधिकतम ब्राइटनेस 1,600 निट्स होगी।
Samsung Galaxy S24 FE, Tab S10 सीरीज का लॉन्च इवेंट 26 सितंबर को हो सकता है। कथित तौर पर Samsung की वियतनाम इकाई ने YouTube पर गलती से एक वीडियो अपलोड कर दिया जिसमें बताया गया था कि ये डिवाइसेज 26 सितंबर यानी आने वाले गुरूवार को लॉन्च होंगे। यह भी दिखाया गया था कि डिवाइसेज लॉन्च के साथ ही सेल पर भी चले जाएंगे। बाद में वीडियो प्राइवेट कर दिया गया।
Galaxy Tab S10+ और Tab S10 Ultra के लॉन्च से पहले दोनों ही मॉडल्स के प्राइसिंग डिटेल्स लीक हो गए हैं। टैबलेट दो स्टोरेज कंफिग्रेशन- 256GB और 512GB में आ सकते हैं। Tab S10+ का Wi-Fi मॉडल 12 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज के साथ 1,17,363 रुपये से शुरू हो सकता है। वहीं, Ultra Wi-Fi मॉडल 12 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज के लिए 1,39,271 रुपये में आ सकता है।
Galaxy Tab S9 सीरीज के लिए सैमसंग ने कई एक्सेसरीज जैसे- बुक कवर कीबोर्ड, बुक कवर कीबोर्ड स्लिम, स्मार्ट बुक कवर, आउटडोर कवर, नोटपेपर स्क्रीन और प्राइवेसी स्क्रीन को भी पेश किया है।
Samsung इस साल की दूसरी छमाही में Galaxy Tab S9 सीरीज को पेश कर सकती है। लाइनअप में Galaxy Tab S9, Tab S9+ और Tab S9 Ultra मॉडल शामिल होने की उम्मीद है, जो पिछले साल लॉन्च हुई Galaxy Tab S8 सीरीज के अपग्रेड होंगे।
प्रोसेसर के अलावा, गीकबेंच लिस्टिंग के अनुसार Samsung Galaxy Tab S8 Ultra में 8 जीबी रैम मिल सकती है। लिस्टिंग के मुताबिक यह टैब एंड्रॉयड 12 के साथ लॉन्च होगा।
रेंडर्स के मुताबिक, Samsung Galaxy Tab S8 Ultra में 14.6 इंच का डिस्प्ले मिलेगा, जिसके किनारे काफी पतले होंगे। टैब के बैक पैनल की बात करें, तो वहां डुअल रियर कैमरा सेटअप देखा जा सकता है जो कि वर्टिकली अलाइंड हैं। यह कैमरा सेटअप कैप्सूल आकार के मॉड्यूल में स्थित हैं।
कंपनी की इस फ्लैगशिप टैब सीरीज़ में Samsung Galaxy Tab S8 Ultra, Samsung Galaxy Tab S8+ और Samsung Galaxy Tab S8 आदि शामिल हो सकते हैं। पुरानी लीक में कहा गया था कि यह तीनों टैब स्नैपड्रैगन 898 प्रोसेसर से लैस होंगे।