• होम
  • टैबलेट
  • ख़बरें
  • Samsung ने भारत में लॉन्च किए Galaxy Tab S11, Tab S11 Ultra टैबलेट्स, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Samsung ने भारत में लॉन्च किए Galaxy Tab S11, Tab S11 Ultra टैबलेट्स, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Samsung Galaxy Tab S11 और Tab S11 Ultra में 120Hz Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले पैनल मिलता है। Tab S11 का साइज 11-इंच है और Ultra मॉडल का साइज 14.6-इंच है।

Samsung ने भारत में लॉन्च किए Galaxy Tab S11, Tab S11 Ultra टैबलेट्स, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Photo Credit: Samsung

Samsung Galaxy Tab S11 की शुरुआती कीमत 799 USD (करीब 70,400 रुपये) है

ख़ास बातें
  • Galaxy Tab S11 और S11 Ultra में 120Hz Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले
  • Dimensity 9400 चिपसेट और 7 साल तक OS व सिक्योरिटी अपडेट्स
  • Grey और Silver कलर में आज से उपलब्ध
विज्ञापन

Samsung ने इंडिया सहित कई अन्य ग्लोबल मार्केट में अपने नए प्रीमियम टैबलेट लाइनअप Galaxy Tab S11 और Galaxy Tab S11 Ultra को लॉन्च किया है। इस बार Plus वेरिएंट नही है। कंपनी के मुताबिक दोनों टैबलेट्स Android 15-बेस्ड One UI 8 पर चलते हैं और 7 साल तक OS व सिक्योरिटी अपडेट्स का वादा मिलता है। Galaxy Tab S11 में 11-इंच और Ultra में 14.6-इंच Dynamic AMOLED 2X पैनल दिया गया है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 1600 निट्स पीक ब्राइटनेस और ऑप्शनल एंटी-रिफ्लेक्टिव कोटिंग है। अंदर कंपनी ने 3nm MediaTek Dimensity 9400+ चिपसेट, 12GB RAM और 512GB तक स्टोरेज है। Galaxy AI सूट, Google Circle to Search और Gemini जैसे कई AI टूल्स भी इंटीग्रेट किए गए हैं।

Samsung Galaxy Tab S11 series price, availability

कीमत और उपलब्धता की बात करें तो Samsung Galaxy Tab S11 की शुरुआती कीमत 799 USD (करीब 70,400 रुपये) है, जबकि Ultra मॉडल को 1,199 USD (लगभग 1,05,700 रुपये) में पेश किया गया है। वेनिला वेरिएंट को 12GB + 128GB, 12GB + 512GB और 12GB + 256GB कॉन्फिगरेशन, जबकि Ultra मॉडल को 12GB + 256GB, 12GB + 512GB और 16GB + 1TB वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। दोनों टैबलेट्स के लिए Grey और Silver कलर ऑप्शन दिए गए हैं। दोनों आज से खरीदने के लिए उपलब्ध हैं। 

Samsung Galaxy Tab S11 series specifications

स्पेसिफिकेशन्स पर आएं तो Galaxy Tab S11 और Tab S11 Ultra में 120Hz Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले पैनल मिलता है। Tab S11 का साइज 11-इंच है और Ultra मॉडल का साइज 14.6-इंच है। दोनों ही मॉडल्स 3nm Dimensity 9400 चिपसेट पर काम करते हैं, जिसे 12GB RAM और 512GB तक UFS स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। सॉफ्टवेयर लेयर Android 15 पर बेस्ड One UI 8 है, जिसमें Galaxy AI के टूल्स - Sketch to Image, Note Assist और Drawing Assist मिलते हैं। Google के Circle to Search और Gemini सपोर्ट भी आउट-ऑफ-द-बॉक्स मौजूद है।

कंपनी ने डेस्कटॉप-जैसे वर्कफ्लो के लिए अपग्रेडेड Samsung DeX दिया है, जिसे अब होम स्क्रीन शॉर्टकट से फटाफट लॉन्च किया जा सकता है। मल्टी-वर्कस्पेस सपोर्ट और एक्सटर्नल मॉनिटर्स पर डेडिकेटेड सपोर्ट के साथ यह सेटअप पहले से ज्यादा फ्लेक्सिबल बनता है।

कैमरा हार्डवेयर में Galaxy Tab S11 Ultra के रियर पर 13-मेगापिक्सल प्राइमरी और 8-मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड डुअल सेटअप बताया गया है, जबकि फ्रंट में डुअल 12-मेगापिक्सल कैमरा मिलता है। स्टैंडर्ड Galaxy Tab S11 में पीछे सिंगल 13-मेगापिक्सल और आगे सिंगल 12-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Galaxy Tab S11 की थिकनेस 5.5mm और वजन 469g (5G का 471g) है, जबकि Tab S11 Ultra 5.1mm पलता और 692g (5G का 695g) वजनी है। बैटरी कैपेसिटी क्रमशः 8,400mAh और 11,600mAh दी गई है, दोनों में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। दोनों के बॉक्स में SPen मिलता है। वेनिला मॉडल WiFi 6E के साथ आता है, जबकि Ultra मॉडल WiFi 7 सपोर्ट करता है। दोनों में माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट है, जिसके जरिए स्टोरेज को 2TB तक बढ़ाया जा सकता है।

Samsung Galaxy Tab S11 की कीमत क्या है?

Samsung Galaxy Tab S11 की शुरुआती कीमत 799 USD (करीब 70,400 रुपये) है।

Samsung Galaxy Tab S11 Ultra कितने में मिलेगा?

Galaxy Ultra मॉडल को 1,199 USD (लगभग 1,05,700 रुपये) की शुरुआती कीमत में पेश किया गया है।

Samsung Galaxy Tab S11 और Tab S11 Ultra में क्या फर्क है?

Galaxy Tab S11 में 11-इंच AMOLED डिस्प्ले और 8,400mAh बैटरी है, जबकि Tab S11 Ultra में 14.6-इंच बड़ा डिस्प्ले और 11,600mAh बैटरी मिलती है।

Samsung Galaxy Tab S11 सीरीज कब से उपलब्ध होगी?

दोनों टैबलेट्स की प्री-ऑर्डर बुकिंग भारत में शुरू हो चुकी है। शिपिंग जल्द ही शुरू होगी।

Samsung Galaxy Tab S11 सीरीज का प्रोसेसर कौन-सा है?

Samsung ने Galaxy Tab S11 और Tab S11 Ultra को MediaTek Dimensity 9400+ प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया है।

क्या Samsung Galaxy Tab S11 सीरीज को लंबे समय तक अपडेट्स मिलेंगे?

हां, कंपनी ने वादा किया है कि इन टैबलेट्स को 7 साल तक Android OS और सिक्योरिटी अपडेट्स मिलते रहेंगे।

Samsung Galaxy Tab S11 सीरीज में कौन-से AI फीचर्स दिए गए हैं?

Galaxy AI के तहत Note Assist, Drawing Assist, Sketch to Image और Google Circle to Search जैसे AI फीचर्स इन टैबलेट्स में मिलेंगे।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Tecno POVA Slim 5G: भारत में लॉन्च हुआ दुनिया का सबसे पतला 5G स्मार्टफोन! जानें कीमत
  2. Lava ने भारत में लॉन्च किया Yuva Smart 2, 2,500mAh की बैटरी, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस 
  3. Samsung ने भारत में लॉन्च किए Galaxy Tab S11, Tab S11 Ultra टैबलेट्स, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
  4. Samsung Galaxy S25 FE भारत में 512GB तक स्टोरेज, 4900mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत
  5. Oppo Reno 14 FS 5G हुआ 50 मेगापिक्सल कैमरा, 6000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें सबकुछ
  6. Apple ने पुणे में खोला स्टोर, कंपनी अगले सप्ताह लॉन्च करेगी iPhone 17 सीरीज
  7. सरकार का AI सिस्टम कर रहा है काम, अब तक 2 करोड़ फर्जी मोबाइल कनेक्शन हो चुके हैं ब्लॉक!
  8. 50MP कैमरा, 6000mAh बैटरी के साथ Redmi 15C लॉन्च, जानें सबकुछ
  9. Jio के 9 साल पूरे: 50 करोड़ से ज्यादा यूजर्स के लिए इंटरनेट फ्री, 1 महीने का रिचार्ज फ्री और गजब के फायदे
  10. iPhone 17 की कीमत होगी कितनी ज्यादा, अब हो गया सारा खुलासा
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »