Samsung Galaxy Tab S8 Ultra कंपनी की आगामी फ्लैगशिप टैब सीरीज़ का टॉप-एंड वेरिएंट होगा। माना जा रहा है कि इस सीरीज़ में तीन टैब पेश किए जाएंगे, जिनमें Samsung Galaxy Tab S8 Ultra, Galaxy Tab S8 + और Galaxy Tab S8 शामिल होंगे। लेटेस्ट रिपोर्ट में कथित रूप से सीरीज़ के टॉप-एंड वेरिएंट सैमसंग गैलेक्सी टैब एस8 अल्ट्रा के रेंडर्स को लीक किया गया है, जिसमें टैब के डिज़ाइन को देखा जा सकता है। रेंडर्स के मुताबिक, आगामी टैब सेल्फी कैमरा के लिए नॉच डिस्प्ले के साथ आएगा। यदि यह लीक सच साबित होती है तो सैमसंग गैलेक्सी टैब एस8 अल्ट्रा नॉच के साथ आने वाले पहला मैन-स्ट्रीम टैबलेट बन जाएगा।
91Mobiles की लेटेस्ट
रिपोर्ट में Steve
Hemmerstoffer (@OnLeaks) के कॉलेब्रेशन के साथ Samsung Galaxy Tab S8 Ultra के रेंडर्स ऑनलाइन लीक किए हैं। इन रेंडर्स में टैब सेल्फी कैमरा के लिए नॉच डिस्प्ले डिज़ाइन के साथ देखा जा सकता है। इसके अलावा, टैब में कथित रूप से 14.6 इंच का डिस्प्ले मिलेगा, जिसके किनारे काफी पतले हैं। टैब के बैक पैनल की बात करें, तो वहां डुअल रियर कैमरा सेटअप देखा जा सकता है जो कि वर्टिकली अलाइंड हैं। यह कैमरा सेटअप कैप्सूल आकार के मॉड्यूल में स्थित हैं।
इसके अलावा, लीक रेंडर्स में देखा जा सकता है कि टैब के बैक पैनल पर S Pen stylus के लिए मैग्नेटिक स्ट्राइप भी दी गई है। बॉटम में Samsung ब्रांडिंग मौजूद है। टैब के दाएं किनारे पर पावर बटन और वॉल्यूम बटन को जगह दी गई है, जबकि बाएं किनारे पर कीबोर्ड के लिए कनेक्टर दिया गया है। फोन के बॉटम में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मौजूद है और ऊपरी तरफ क्वाड स्पीकर के साथ डुअल स्पीकर ग्रिल्स मौजूद है।
टैब के डायमेंशन को लेकर कहा गया है कि यह 325.8 x 207.9 x 5.4mm होगा।
पुरानी
लीक के अनुसार, Samsung Galaxy Tab S8 Ultra में 14.6 इंच की OLED डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ मिल सकती है। यह 8GB + 128GB और 12GB + 512GB की दो कॉन्फिग्रेशन में आ सकती है। इसमें ड्यूल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है, जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर हो सकता है। फ्रंट साइड में इसके अंदर 8 मेगापिक्सल का सेंसर और 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस हो सकता है। Galaxy Tab S8 Ultra में 12,000mAh की बड़ी बटैरी होने की बात कही जा रही है जिसमें 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी होगा। इसका वजन 650 ग्राम हो सकता है।
कीमत की बात करें तो इसका वाइ-फाई मॉडल KRW 1,469,000 (लगभग 95,500 रुपये) में आ सकता है। इसका एलटीई वेरिएंट KRW 1,569,000 (लगभग 1.02 लाख रुपये) में आ सकता है और 5G वेरिएंट KRW 1,669,000 (लगभग 1.08 लाख रुपये) की कीमत में आ सकता है।