Samsung अपना दूसरा गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट आयोजित करने वाला है।
Photo Credit: Samsung
Samsung Galaxy S24 FE में 50 मेगापिक्सल कैमरा है।
Samsung अपना दूसरा गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट आयोजित करने वाला है। कंपनी ने पुष्टि की थी कि उसका अगला शोकेस गुरुवार, 4 सितंबर को सुबह 5:30 बजे स्टैंडर्ड समय भारत में दोपहर 3:00 बजे आयोजित होगा। इस इवेंट में टेक दिग्गज द्वारा GalaxyS25 FE स्मार्टफोन और बिल्कुल नई Galaxy Tab S11 टैबलेट सीरीज लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। लीक और अफवाहों में इन आगामी डिवाइस के बारे में काफी कुछ पता चल चुका है। आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।
कीमत की बात करें तो रिटेलर ने फोन की कीमत $789.99 (करीब 81,000 रुपये) बताई है। हालांकि, यह बिल्कुल बजट नहीं है, लेकिन फिर भी यह S25 मॉडल से सस्ता है।
Samsung हमेशा ही अपने फैन एडिशन फोन को कम दामों में फ्लैगशिप लेवल फीचर्स प्रदान करने के लिए जानी जाती है। आगामी Galaxy S25 FE भी इसी तर्ज पर बरकरार रहने के लिए तैयार है। पुर्तगाली रिटेलर मीडियामार्केट पर एक लिस्टिंग के अनुसार, इस Galaxy S25 FE में 6.7 इंच की AMOLED डिस्प्ले होगी, जिसका रेजॉल्यूशन 1080 x 2340 पिक्सल और स्मूथ 120Hz रिफ्रेश रेट होगा। Galaxy S25 FE में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट नहीं होगा। इसके बजाय इसमें सैमसंग का इन हाउस Exynos 2400 प्रोसेसर होगा।
कैमरा सेटअप की बात करें तो इस फोन में पिछले मॉडल जैसा ट्रिपल-लेंस कैमरा सिस्टम दिया जा सकता है। यानी OIS के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा होगा। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा। S25 FE में 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,900mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है।
कीमत की बात करें तो Tab S11 Ultra की शुरुआती कीमत लगभग $1,200 (लगभग 1,05,000 रुपये) होगी। वहीं Tab S11 की कीमत $860 (लगभग 75,400 रुपये) हो सकती है।
Samsung अपने नेक्स्ट-जेन टैबलेट Galaxy Tab S11 और Tab S11 Ultra को भी लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। लीक के अनुसार, स्टैंडर्ड Tab S11 में 11 इंच की AMOLED डिस्प्ले होगी, जबकि S11 Ultra में 14.6 इंच की बड़ी डिस्प्ले होगी, जिसकी अधिकतम ब्राइटनेस 1,600 निट्स होगी। दोनों टैबलेट की डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट करेगी। एंड्रॉइड हेडलाइंस की एक रिपोर्ट के अनुसार, S11 Ultra में S पेन एक बार फिर सपोर्ट करेगा। खास बात यह है कि सैमसंग इस साल ड्यूल कैमरा सेटअप की जगह सिंगल सेल्फी कैमरा देकर फ्रंट नॉच को कम कर रहा है।
अफवाहों के मुताबिक, दोनों टैबलेट में मीडियाटेक 9400 प्लस चिपसेट दिया जाएगा। इनमें 1TB तक की स्टोरेज मिलेगी, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकेगा। Tab S11 में 8,400mAh की बैटरी मिल सकती है, जबकि Tab S11 Ultra में 11,600mAh की बैटरी मिल सकती है। दोनों टैबलेट 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करेंगे। कैमरा सेटअप की बात करें तो Tab S11 Ultra में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा मिलने की उम्मीद है, जबकि Tab S11 में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा ही दिया जा सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन