Samsung कथित तौर पर Samsung Galaxy Tab S9 सीरीज पर काम कर रही है। ऐसी संभावना है कि कंपनी इस साल अपने नए टैबलेट्स को पेश कर सकती है। बीते कुछ समय से टैबलेट को लेकर लीक्स आ रही हैं, जिससे यह कंफर्म होता है कि जल्द ही यह टैबलेट मार्केट में आ सकता है। हाल ही में कथित तौर पर Galaxy Tab S9+ गीकबेंच लिस्टिंग पर नजर आया है। यहां हम आपको Galaxy Tab S9+ के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Samsung टैबलेट गीकबेंच पर मॉडल नंबर SM-X816B के साथ
नजर आया है। Samsung
Galaxy Tab S9 सीरीज इस साल लॉन्च होने वाली है। आगामी टैबलेट सीरीज में Samsung Galaxy Tab S9+, Samsung Galaxy S9 और Samsung Galaxy S9 Ultra शामिल होंगे। गीकबेंच लिस्टिंग से पता चला है कि इस आगामी टैबलेट में Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया जा सकता है। SoC की पीक क्लॉक स्पीड 3.36GHz तक है। इस टैबलेट में 12GB तक RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात की जाए तो आगामी टैबलेट Android 13 पर काम करेगा। अगर टैबलेट सीरीज के लुक और डिजाइन की बात की जाए तो पिछली कुछ लीक्स से इसके बारे में काफी कुछ पता चल चुका है।
Samsung Galaxy Tab S8+ 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
Samsung Galaxy Tab S8+ 5G में 12.40 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2800x1752 पिक्सल है। यह टैबलेट ऑक्टा कोर Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 पर काम करता है। कैमरा सेटअप की बात की जाए तो इस टैबलेट के रियर में 13 मेगापिक्सल का पहला कैमरा और 6 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस टैबलेट में 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए यह Android 12 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के मामले में इस टैबलेट में ब्लूटूथ और वाईफाई दिया गया है। बैटरी बैकअप की बात की जाए तो सैमसंग के इस टैबलेट में 10,090mAh की बैटरी दी गई है। सैमसंग की ऑफिशियल साइट पर Samsung Galaxy Tab S8+ 5G की कीमत 87,999 रुपये है।
Samsung Galaxy Tab S8+ 5G
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।