Samsung Galaxy Tab S8 सीरीज़ एक बार फिर सुर्खियों का हिस्सा बन गई है। इस बार इस सीरीज़ का टॉप-एंड वेरिएंट Samsung Galaxy Tab S8 Ultra लीक्स का हिस्सा बना है। लीक में टैब के डिस्प्ले और बैटरी क्षमता की जानकारी सामने आई है। बता दें, कहा जा रहा है कि कंपनी की इस फ्लैगशिप टैब सीरीज़ में Samsung Galaxy Tab S8 Ultra, Samsung Galaxy Tab S8+ और Samsung Galaxy Tab S8 आदि शामिल होंगे। पुरानी लीक में कहा गया था कि यह तीनों टैब स्नैपड्रैगन 898 प्रोसेसर से लैस होंगे। वहीं, इनके फुल स्पेसिफिकेशन मई महीने में भी लीक हो चुके हैं।
टिप्सटर Ice Universe ने ट्विटर के माध्यम से
Samsung Galaxy Tab S8 Ultra की जानकारी ऑनलाइन लीक की है।
ट्वीट के मुताबिक, इस टैब में 14.6 इंच का डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रिजॉल्यूशन 2960×1848 पिक्सल होगा। वहीं, ट्वीट में यह भी कहा गया है कि यह टैब 11,500 एमएएच बैटरी से लैस होगा।
जैसे कि हमने बताया इन तीनों ही टैब के स्पेसिफिकेशन की जानकारी मई महीने में भी सामने आई थी। उस वक्त भी डिस्प्ले को लेकर कहा गया था कि सीरीज़ का अल्ट्रा वेरिएंट 14.6 इंच डिस्प्ले से लैस होगा। टैब की बैटरी को लेकर कहा गया था कि यह 12,000mAh तक की हो सकती है, जिसके साथ 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है।
बता दें, पिछले महीने इसी टिप्सटर ने यह भी
जानकारी दी थी कि Samsung Galaxy Tab S8 Ultra,
Samsung Galaxy Tab S8+ और
Samsung Galaxy Tab S8 टैबलेट्स स्नैपड्रैगन 898 प्रोसेसर से लैस होंगे। पहले माना जा रहा था कि इस सीरीज़ में एक्सिनोस प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा।
पुरानी लीक में टैब के स्पेसिफिकेशन और कीमत की जानकारी
लीक की गई थी।
Samsung Galaxy Tab S8 Ultra specifications, price (expected)
कथित Samsung Galaxy Tab S8 Ultra में 14.6 इंच की OLED डिस्पले 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ हो सकती है। यह 8GB + 128GB और 12GB + 512GB की दो कॉन्फिग्रेशन में आ सकती है। इसमें ड्यूल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर हो सकता है। फ्रंट साइड में इसके अंदर 8 मेगापिक्सल का सेंसर और 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस हो सकता है। Galaxy Tab S8 Ultra में 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी होगा। इसका वजन 650 ग्राम हो सकता है।
कीमत की बात करें तो इसका वाइ-फाई मॉडल KRW 1,469,000 (लगभग 95,500 रुपये) में आ सकता है। इसका एलटीई वेरिएंट KRW 1,569,000 (लगभग 1.02 लाख रुपये) में आ सकता है और 5G वेरिएंट KRW 1,669,000 (लगभग 1.08 लाख रुपये) की कीमत में आ सकता है।
Samsung Galaxy Tab S8+ specifications, price (expected)
Samsung Galaxy Tab S8+ में 12.4 इंच की OLED डिस्पले 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ हो सकती है। यह 8GB + 128GB और 8GB + 256GB की दो कन्फिग्रेशन में आ सकती है। इसमें अल्ट्रा वेरिएंट की तरह वही कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। मगर इसमें फ्रंट की साइड में केवल 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। बैटरी की बात करें तो इसमें 10,090mAh की बैटरी हो सकती है। इसका भार 575 ग्राम तक हो सकता है।
Galaxy Tab S8+ के वाइ-फाई वेरिएंट की कीमत KRW 1,149,000 (लगभग 74,700 रुपये), इसके एलटीई वेरिएंट की कीमत KRW 1,249,000 (लगभग 81,200 रुपये) और 5जी मॉडल की कीमत KRW 1,349,000 (लगभग 87,700 रुपये) हो सकती है।
Samsung Galaxy Tab S8 specifications, price (expected)
Galaxy Tab S8 में 11 इंच की LTPS TFT डिस्पले 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ हो सकती है। इसमें Galaxy Tab S8+ की तरह वही कॉन्फिग्रेशन देखने को मिल सकती है और समान फ्रंट और रियर कैमरा सेटअप भी देखने को मिल सकता है। इस डिवाइस में 8,000mAh की बैटरी हो सकती है और इसका भार 502 ग्राम हो सकता है।
इसके वाइ-फाई वेरिएंट की कीमत KRW 829,000 (लगभग 53,900 रुपये), एलटीई वेरिएंट की कीमत KRW 929,000 (लगभग 60,400 रुपये) और 5जी वेरिएंट की कीमत KRW 1,029,000 (लगभग 66,900 रुपये) हो सकती है।