Samsung Galaxy Tab S8, Galaxy Tab S8+ और Galaxy Tab S8 Ultra को भारत में पिछले साल फरवरी में लॉन्च किया गया था। अब, एक हालिया रिपोर्ट बताती है कि सैमसंग इस साल के अंत में Galaxy Tab S9 सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी में है। अपकमिंग फ्लैगशिप टैबलेट लाइनअप में तीन मॉडल - Samsung Galaxy Tab S9, Tab S9+ और Tab S9 Ultra शामिल हो सकते हैं। रिपोर्ट में कथित डिवाइस के मॉडल नंबर का भी जिक्र है। तीनों मॉडल केवल वाई-फाई और 5G वेरिएंट में लॉन्च हो सकते हैं।
GalaxyClub (डच भाषा से अनुवादित) की एक
रिपोर्ट के अनुसार,
Samsung इस साल की दूसरी छमाही में Galaxy Tab S9 सीरीज को पेश कर सकती है। लाइनअप में Galaxy Tab S9, Tab S9+ और Tab S9 Ultra मॉडल शामिल होने की उम्मीद है, जो पिछले साल लॉन्च हुई Galaxy Tab S8 सीरीज के अपग्रेड होंगे।
रिपोर्ट के अनुसार, गैलेक्सी टैब एस9 का मॉडल नंबर SM-X710 (वाई-फाई), SM-X716B (5G ग्लोबल) और SM-X718U (5G US) होगा। Galaxy S9+ मॉडल नंबर SM-X810 (वाई-फाई), SM-X816B (5G ग्लोबल) और SM-X818U (5G US) के साथ आ सकता है। वहीं, मॉडल नंबर SM-X910 (वाई-फाई), SM-X916B (5G ग्लोबल), और SM-X918U (5G US) के साथ Galaxy Tab S9 Ultra आ सकता है।
सैमसंग ने अभी तक गैलेक्सी टैब एस9 सीरीज के लॉन्च के बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी शेयर नहीं की है। हालांकि, पिछली रिपोट्स इशारा कर चुकी हैं कि नए टैबलेट Android 13 पर बेस्ड One UI 5.1 पर चलेंगे और Snapdragon 8 Gen 2 SoC पर काम करेंगे। इसके अलावा, ये IP67 रेटेड होंगे।
अभी तक मार्केट में Samsung की लेटेस्ट टैबलेट सीरीज
Galaxy Tab S8 सीरीज है, जिसे पिछले साल फरवरी में लॉन्च किया गया था। Galaxy Tab S8 की कीमत 58,999 रुपये से शुरू होती है, जबकि
Galaxy Tab S8+ और
Galaxy Tab S8 Ultra की कीमतें क्रमश: 74,999 रुपये और 1,08,999 रुपये से शुरू होती है।