Samsung की अपकमिंग टैबलेट सीरीज Galaxy Tab S10 पिछले कुछ समय से काफी चर्चा में आ गई है। कंपनी जल्द ही अपने नए फ्लैगशिप टैबलेट लॉन्च करने की तैयारी में है। रिलीज डेट को लेकर कंपनी ने भले ही कोई खुलासा नहीं किया हो, लेकिन विभिन्न सर्टीफिकेशंस में टैबलेट मॉडल्स को स्पॉट किया जा रहा है। अब Galaxy Tab S10+ और Galaxy Tab S10 Ultra को एक नया सर्टीफिकेशन प्राप्त हुआ है। यहां पर इन दोनों टैबलेट मॉडल्स के बारे में कुछ स्पेसिफिकेशंस भी पता चलते हैं।
Galaxy Tab S10+ और Galaxy Tab S10 Ultra लॉन्च से पहले एक सर्टीफिकेशन प्लेटफॉर्म पर नजर आए हैं। दोनों ही टैबलेट्स को FCC सर्टीफिकेशन में स्पॉट किया गया है। 91 मोबाइल्स की
रिपोर्ट की मानें तो दोनों ही टैबलेट्स के WiFi, और सेल्युलर मॉडल यहां लिस्टेड हैं। Galaxy Tab S10+ के सेल्युलर मॉडल और WiFi वर्जन के मॉडल नम्बर क्रमश: SM-X820 और SM-X820U हैं। जबकि Galaxy Tab S10 Ultra का मॉडल नम्बर SM-X920 है।
सैमसंग के Galaxy Tab S10+ और Galaxy Tab S10 Ultra टैबलेट्स में S Pen सपोर्ट भी बताया गया है। जिसका मॉडल नम्बर EJ-PX710 मेंशन किया गया है। Galaxy Tab S10+ में 45W फास्ट चार्जिंग फीचर भी यहां बताया गया है। Samsung Galaxy Tab S10+ इससे पहले कंपनी के
सपोर्ट पेज पर भी देखा जा चुका है।
इसके अलावा इन टैबलेट्स के बारे में कई लीक्स अभी तक सामने आ चुके हैं। जिनके आधार पर इनके कुछ स्पेसिफिकेशंस की जानकारी मिल जाती है। सैमसंग के अपकमिंग Galaxy Tab S10+ और Galaxy Tab S10 Ultra टैबलेट्स के प्रोसेसर की बात करें तो एक पॉपुलर बेंचमार्क प्लेटफॉर्म की लिस्टिंग में इसकी जानकारी मिलती है।
टैबलेट सीरीज में MediaTek Dimensity 9300+ चिपसेट देखने को मिल सकता है। लेकिन संभावना यह भी जताई गई है कि Galaxy Tab S10 Ultra को कंपनी Snapdragon 8 Gen 3 के साथ पेश कर सकती है। सीरीज में 45W फास्ट चार्जिंग फीचर की बात भी इससे पहले लीक्स में सामने आ चुकी है। हालांकि कंपनी की ओर से अभी तक ऐसे किसी भी स्पेसिफिकेशन की पुष्टि नहीं की गई है।