Samsung Galaxy Tab S8 Ultra को लेकर कई लीक आ चुके हैं। हाल ही में इस टैबलेट को गीकबेंच पर भी देखा गया। अब एक टिप्स्टर ने इस नए अपकमिंग टैब को लेकर अलग खुलासा किया है। खबर है कि Galaxy Tab S8 Ultra में जो नॉच होने की बात कही जा रही है उसमें एक नहीं बल्कि दो कैमरा फिट किए गए हैं। टिप्स्टर का कहना है कि गैलेक्सी एस8 अल्ट्रा में यह नॉच इसी खास कारण से दी गई है। जिसमें दो कैमरा को जगह दी गई है।
Gizmochina में प्रकाशित एक
रिपोर्ट के अनुसार टिप्स्टर Ice Universe ने Samsung Galaxy Tab S8 Ultra के बारे में नया खुलासा करते हुए लिखा कि इस टैब के फ्रंट साइड में जो नॉच मौजूद है उसमें एक नहीं बल्कि दो कैमरा दिए गए हैं। हाल ही में इस टैबलेट को गीकबेंच पर भी देखा गया था जिससे ये जाहिर होता है कि इस टैबलेट का लॉन्च अब बहुत दूर नहीं रह गया है। टिप्स्टर के मुताबिक Galaxy Tab S8 Ultra का स्क्रीन नॉच दो कैमरों से लैस है। उनमें से एक अल्ट्रावाइड लेंस है जो 60fps पर 4K वीडियो शूट कर सकता है। टिपस्टर ने डिवाइस के दूसरे कैमरे के बारे में जानकारी साझा नहीं की।
आपको बता दें कि Galaxy Tab S7 और Galaxy Tab S7+ में एक 8 मेगापिक्सल कैमरा था, जो 30fps पर 1080 वीडियो कैप्चर कर सकता है। वहीं इसके पहले Samsung Galaxy Tab S8 Ultra के बारे में मार्च में सामने आई लीक जानकारी में दावा किया गया कि टैब के ड्यूल फ्रंट कैमरा सेटअप में 8 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस शामिल होगा। अब जाने माने टिप्स्टर Ice Universe द्वारा लीक की गई जानकारी उस वक्त के मार्च के लीक से मेल खाती नजर आती है। जाहिर है कि हमें अपकमिंग सैमसंग टैब में डिस्प्ले के अंदर दो कैमरा देखने को मिल सकते हैं।
संभावित स्पेसिफिकेशन बताती हैं कि Galaxy Tab S8 Ultra में 14.6 इंच का बड़ा AMOLED डिस्प्ले होने की उम्मीद है जो 3K रिज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है। मार्केट के आधार पर टैबलेट Snapdragon 8 Gen1 या Exynos 2200 चिप के साथ आ सकता है। इसमें 11,500mAh की बैटरी होने की संभावना है जो 45W फास्ट चार्जिंग के साथ आ सकती है। Tab S8 Ultra वाई-फाई ऑनली और 5G एडिशन में आ सकता है। यह 8 जीबी/12 जीबी रैम वेरिएंट और 128 जीबी/512 जीबी जैसे स्टोरेज ऑप्शन के साथ आ सकता है। अभी तक टैब की स्पेसिफिकेशन को लेकर जो लीक सामने आए हैं उनके अनुसार ऐसा लग रहा है कि कंपनी गैलेक्सी टैब S8 अल्ट्रा के साथ Apple iPad Pro 2021 को टक्कर देने की तैयारी में है। अभी तक इन सभी स्पेसिफिकेशन की अधिकारिक पुष्टि नहीं की जा सकती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।