iPhone के बाद Samsung Galaxy S26 Ultra भी हुआ 'भगवा', फोटो में दिखाई दिया नया कलर!
टेक दुनिया में कलर को लेकर हो रही जंग अब और दिलचस्प हो गई है। एक पॉपुलर टिप्सटर ने अब ऐसी इमेज शेयर की है, जिसने Samsung फैंस को दो हिस्सों में बांट दिया है। तस्वीर में तीन रंगों में एक स्मार्टफोन मॉडल दिखाया गया है, जो दिखने में Samsung की S-सीरीज के Ultra मॉडल जैसा लगता है। दिलचस्प बात यह है कि एक रंग ऑरेंज (भगवा) है, जैसा Apple भी अपने लेटेस्ट iPhone 17 Pro सीरीज के साथ पेश कर चुका है।