फोटो में अन्य दो कलर सिल्वर और गोल्ड हैं, जिनमें पहले भी S सीरीज के Ultra मॉडल आ चुके हैं। क्योंकि डिजाइन हालिया रेंडर्स से अलग है तो ऐसे में माना जा रहा है कि यह असल में Galaxy S26 Ultra नहीं है।
Photo Credit: X/ @UniverseIce
Samsung Galaxy S26 Ultra को तीन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जा सकता है
टेक दुनिया में कलर को लेकर हो रही जंग अब और दिलचस्प हो गई है। एक पॉपुलर टिप्सटर ने अब ऐसी इमेज शेयर की है, जिसने Samsung फैंस को चौंका दिया है। तस्वीर में तीन रंगों में एक स्मार्टफोन मॉडल दिखाया गया है, जो दिखने में Samsung की S-सीरीज के Ultra मॉडल जैसा लगता है। दिलचस्प बात यह है कि एक रंग ऑरेंज (भगवा) है, जैसा Apple भी अपने लेटेस्ट iPhone 17 Pro सीरीज के साथ पेश कर चुका है।
X पर हैंडल @UniverseIce ने बीते बुधवार इस फोटो को शेयर किया। यहां किसी प्रकार का कैप्शन नहीं दिया गया, केवल एक फोटो शेयर की गई है। तस्वीर में दिखाई दे रहा मॉडल S सीरीज के Ultra मॉडल जैसा दिखाई दे रहा है, जिससे इसके Galaxy S26 Ultra होने का अनुमान लगाया जा रहा है। हालांकि, डिजाइन हाल के समय में लीक हुए रेंडर्स से अलग है। इसमें फोन को तीन कलर में दिखाया गया है, जिसमें से एक भगवा (ऑरेंज) रंग है। यह कलर Apple के iPhone 17 Pro में पेश किए गए “Cosmic Orange” कलर की याद दिलाता है। इस लीक ने एक बड़े सवाल को हवा दी कि क्या अब Samsung भी Apple की कलर स्ट्रैटेजी को फॉलो करेगा?
फोटो में अन्य दो कलर सिल्वर और गोल्ड हैं, जिनमें पहले भी S सीरीज के Ultra मॉडल आ चुके हैं। क्योंकि डिजाइन हालिया रेंडर्स से अलग है तो ऐसे में माना जा रहा है कि यह असल में Galaxy S26 Ultra नहीं है। इमेज में देखा गया कि S26 Ultra में राउंडर कॉर्नर्स हैं और कैमरा मॉड्यूल अब स्लिम और पिल-शेप में है।
— PhoneArt (@UniverseIce) October 8, 2025
हाल ही में X पर एक पोस्ट में यूजर Anthony (@TheGalox_) ने Samsung Galaxy S26 Ultra के प्रमुख स्पेसिफिकेशंस को लीक किया था। इस स्मार्टफोन में थर्मल मैनेजमेंट के लिए बड़ा वेपर चैंबर दिया जा सकता है। Samsung Galaxy S26 Ultra में 16GB RAM मिलने की उम्मीद है। यह स्मार्टफोन 25 प्रतिशत फास्ट डेटा ट्रांसफर स्पीड देने का दावा कर सकता है। इसके अलावा, यह भी बताया गया है कि अपकमिंग Ultra मॉडल 6.9 इंच M14 QHD+ CoE Dynamic AMOLED डिस्प्ले से लैस होगा, जिसमें प्राइवेंसी स्क्रीन मौजूद होगी।
इसी लीक में यह भी इशारा दिया गया था कि अपकमिंग स्मार्टफोन को तीन कलर्स मिलेंगे, जिसमें एक नया ऑरेंज कलर शामिल हो सकता है। @UniverseIce इससे पहले के लीक्स में बता चुका है कि Samsung Galaxy S26 Ultra में 60W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट होगा। अन्य लीक्स में इसमें 5,000mAh बैटरी, 33% फास्ट चार्जिंग, 12MP 3x टेलीफोटो कैमरा और Flex Magic Pixel टेक्नोलॉजी शामिल होने की ओर इशारा किया गया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन