Xiaomi के नए Robot Vacuum-Mop को बताने की जरूरत नहीं, खुद करेगा पूरा घर साफ! इस कीमत पर हुआ लॉन्च
Xiaomi Mijia Robot Vacuum-Mop 5C को चीन में लॉन्च किया गया है। ये नया रोबोटिक क्लीनर खास तौर पर “अल्ट्रा-एक्सटेंडेड एज-मॉपिंग” सिस्टम के साथ आता है, जिसकी मदद से ये किनारों, बेसबोर्ड्स और फ्लोर गैप्स तक आसानी से सफाई कर सकता है। Xiaomi Mijia Robot Vacuum-Mop 5C दो वेरिएंट्स में आया है। स्टैंडर्ड वॉटर टैंक वर्जन की कीमत 2,199 युआन (लगभग 27,000 रुपये) रखी गई है, जबकि स्लिम बिल्ट-इन ऑटो वाटर सप्लाई एंड ड्रेनेज वेरिएंट की कीमत 2,699 युआन (लगभग 33,150 रुपये) है। यह प्रोडक्ट JD.com पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है।