IFA 2025 में Dreame Technology ने दुनिया का पहला स्टेयर-क्लाइम्बिंग रोबोट वैक्यूम और Cyber10 Ultra रोबोट वैक्यूम लॉन्च किया, जिनमें एडवांस्ड AI और रोबोटिक आर्म टेक्नोलॉजी शामिल हैं।
Photo Credit: Dreame Technology
Dreame Cyber10 Ultra में CyberDex Hyper-Flex Arm दिया गया है
IFA 2025 के दौरान Dreame Technology ने स्मार्ट होम सॉल्यूशन्स की एक रेंज पेश की। कंपनी का कहना है कि इनका मकसद लोगों के रोजमर्रा के काम को आसान बनाना है। कंपनी ने दुनिया का पहला स्टेयर-क्लाइम्बिंग रोबोट वैक्यूम, एडवांस्ड कॉर्डलेस स्टिक वैक्यूम और AI-ड्रिवन रोबोटिक लॉन मोवर्स शोकेस किए। Dreame के मुताबिक, इन इनोवेशन्स से क्लीनिंग और होम केयर से जुड़ी चुनौतियां और भी आसान हो जाएंगी। कंपनी ने फिलहाल कीमत और उपलब्धता की जानकारी शेयर नहीं की है। हालांकि, IFA 2025 में पेश किए गए प्रोडक्ट्स को लेकर Dreame का कहना है कि इन्हें ग्लोबल मार्केट्स में जल्द रोलआउट किया जाएगा।
Dreame Cyber X को कंपनी ने एक कॉन्सेप्चुअल ब्रेकथ्रू बताया है, जो मल्टी-फ्लोर क्लीनिंग को पूरी तरह ऑटोमैटिक बना सकता है। इस वैक्यूम का सबसे बड़ा फीचर है Bionic QuadTrack स्टेयर-क्लाइम्बिंग सिस्टम, जिसकी मदद से यह 25 सेंटीमीटर ऊंचाई तक की सीढ़ियां 0.2 मीटर/सेकंड की स्पीड से चढ़ सकता है। इसमें ट्रिपल ब्रेकिंग प्रोटेक्शन और रबर ट्रैड्स दिए गए हैं, जिससे अलग-अलग सरफेस पर बेहतर ग्रिप मिलती है। साथ ही Smart 3DAdapt Vision System रियल-टाइम में सीढ़ियों को स्कैन कर सुरक्षित मूवमेंट सुनिश्चित करता है। Cyber X और QuadTrack दोनों में 6,400mAh की बैटरी दी गई है, जिससे यह एक बार में पांच फ्लोर तक कवर कर सकता है।
इसके अलावा कंपनी ने Dreame Cyber10 Ultra भी पेश किया, जिसे दुनिया का पहला ऐसा रोबोट वैक्यूम कहा जा रहा है जिसमें ग्रैबिंग रोबोटिक आर्म और मल्टी-टूल सिस्टम शामिल है। यह 500 ग्राम तक के ऑब्जेक्ट्स उठाने और हिलाने की क्षमता रखता है।
Cyber10 Ultra में CyberDex Hyper-Flex Arm दिया गया है, जो इंसानी मूवमेंट की तरह काम करता है और 33 सेंटीमीटर तक फैल सकता है। यह आर्म अलग-अलग टूल्स जैसे ब्रश और वैक्यूम नोजल को खुद ही ऑपरेट कर सकता है। 40 सेंटीमीटर तक की रीच के साथ यह तंग जगहों और कोनों को भी साफ कर सकता है।
कंपनी के मुताबिक, Cyber10 Ultra में 360° TriSight Vision System दिया गया है, जिसमें 3D मैपिंग, RGB और इन्फ्रारेड कैमरा, और लेजर सेंसर शामिल हैं। इसकी मदद से रोबोट तारों और फर्नीचर जैसी बाधाओं से बचते हुए घर के हर कोने तक पहुंच सकता है।
IFA 2025 में दिखाए गए इन दोनों कॉन्सेप्ट्स से Dreame ने साफ कर दिया है कि कंपनी का फोकस अब केवल रोबोट वैक्यूम पर नहीं, बल्कि स्मार्ट होम टेक्नोलॉजी को अगले लेवल तक ले जाने पर है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन