Xiaomi Mijia Robot Vacuum-Mop 5C का डिजाइन कॉम्पैक्ट और गोल है। कंपनी का कहना है कि इसका 93mm स्लिम प्रोफाइल और 3.9kg वजन इसे तंग जगहों पर भी क्लीनिंग के लिए परफेक्ट बनाता है।
Photo Credit: Xiaomi
Xiaomi Mijia Robot Vacuum-Mop 5C के स्टैंडर्ड वॉटर टैंक वर्जन की कीमत 2,199 युआन (लगभग 27,000 रुपये) है
Xiaomi Mijia Robot Vacuum-Mop 5C को चीन में लॉन्च किया गया है। ये नया रोबोटिक क्लीनर खास तौर पर “अल्ट्रा-एक्सटेंडेड एज-मॉपिंग” सिस्टम के साथ आता है, जिसकी मदद से ये किनारों, बेसबोर्ड्स और फ्लोर गैप्स तक आसानी से सफाई कर सकता है। इसमें 15000Pa का सक्शन फैन, डुअल रोटेटिंग मॉप पैड्स और 129° LDS लेजर सेंसर नेविगेशन जैसे एडवांस्ड फीचर्स दिए गए हैं। रोबोट का 93mm अल्ट्रा-स्लिम प्रोफाइल इसे सोफा, बेड और कैबिनेट के नीचे तक पहुंचने में सक्षम बनाता है।
Xiaomi Mijia Robot Vacuum-Mop 5C दो वेरिएंट्स में आया है। स्टैंडर्ड वॉटर टैंक वर्जन की कीमत 2,199 युआन (लगभग 27,000 रुपये) रखी गई है, जबकि स्लिम बिल्ट-इन ऑटो वाटर सप्लाई एंड ड्रेनेज वेरिएंट की कीमत 2,699 युआन (लगभग 33,150 रुपये) है। यह प्रोडक्ट JD.com पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है।
Mijia 5C का डिजाइन कॉम्पैक्ट और गोल है। कंपनी का कहना है कि इसका 93mm स्लिम प्रोफाइल और 3.9kg वजन इसे तंग जगहों पर भी क्लीनिंग के लिए परफेक्ट बनाता है। इसके दो अलग-अलग बेस स्टेशन आते हैं - स्टैंडर्ड बेस (495 × 320 × 260mm) और स्लिम ऑटो-रिफिल बेस (419 × 450 × 280mm), जो सिंक के नीचे फिट हो सकता है।
नए Xiaomi Mijia प्रोडक्ट में 15000Pa सक्शन फैन और डुअल मॉप पैड्स दिए हैं, जो 79mm तक एक्सटेंड होकर 0mm एज डिस्टेंस के साथ स्कर्टिंग बोर्ड और कॉर्नर्स को अच्छे से साफ करते हैं। यह सिस्टम मैनुअल स्क्रबिंग सिमुलेशन और हाई-स्पीड मॉप रोटेशन को सपोर्ट करता है। साथ ही, कार्पेट डिटेक्शन और ऑटो सक्शन बूस्ट फीचर भी मौजूद है।
वैक्यूम में 129° LDS लेजर सेंसर दिया गया है, जो रियल-टाइम मैपिंग, मल्टी-फ्लोर मैमोरी, डायनामिक रूट प्लानिंग और मिलिमीटर-लेवल सटीकता सपोर्ट करता है। ये Xiaomi HyperOS Connect पर चलता है और Mi Home या XiaoAi ऐप के जरिए रिमोट शेड्यूलिंग, जोन कंट्रोल, मॉप सेटिंग्स को मैनेज करने की सुविधा देता है।
Mijia 5C में 5200mAh (rated 4800mAh) बैटरी लगी है। इसका बेस स्टेशन 90W चार्जिंग को सपोर्ट करता है और सिर्फ 2 घंटे में मॉप को हॉट एयर से ड्राई कर देता है। स्टैंडर्ड वर्जन में 4L वाटर टैंक है, जो एक बार के रिफिल में 240m² तक क्लीन कर सकता है। वहीं, एम्बेडेड वर्जन में ऑटो डिटर्जेंट डिस्पेंसिंग, वाटर रिफिल और ड्रेनेज सिस्टम दिया गया है।
यह नया रोबोटिक क्लीनर चीन में लॉन्च किया गया है और JD.com पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है।
स्टैंडर्ड वॉटर टैंक वर्जन की कीमत 2,199 युआन (लगभग 27,000 रुपये) है, जबकि स्लिम बिल्ट-इन ऑटो वाटर सप्लाई एंड ड्रेनेज वेरिएंट की कीमत 2,699 युआन (लगभग 33,150 रुपये) है।
इसमें “अल्ट्रा-एक्सटेंडेड एज-मॉपिंग” सिस्टम है, जो किनारों, बेसबोर्ड्स और फ्लोर गैप्स तक सफाई करता है।
यह गोल डिजाइन और 93mm अल्ट्रा-स्लिम प्रोफाइल के साथ आता है, जिसका वजन 3.9kg है।
इसमें 129° LDS लेजर सेंसर, रियल-टाइम मैपिंग, मल्टी-फ्लोर मैमोरी और डायनामिक रूट प्लानिंग सपोर्ट है।
इसमें 5200mAh (rated 4800mAh) बैटरी है, और बेस स्टेशन 90W चार्जिंग सपोर्ट करता है।
यह Xiaomi HyperOS Connect पर चलता है और Mi Home या XiaoAi ऐप से कंट्रोल किया जा सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन