Realme GT 5G स्मार्टफोन को मंगलवार को ग्लोबली वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के दौरान लॉन्च कर दिया गया है। यह नया रियलमी फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस है, जिसमें 8 जीबी रैम व 12 जीबी रैम वेरिएंट और 120 हर्ट्ज़ एमोलेड डिस्प्ले मौजूद है। रियलमी जीटी फोन में 256 जीबी स्टोरेज दी गई है और इसमें डॉल्बी अटॉमस ऑडियो, 64 मेगापिक्सल प्राइमी कैमरा और स्टैनलेस स्टिल-मेड कूलिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए हुए हैं। रियलमी जीटी 5जी के अलावा, चीनी टेक कंपनी ने Realme TechLife Robot Vacuum cleaner को अपने नए Internet of Things (IoT) प्रोडक्ट के तौर पर लॉन्च कर दिया है, जो कि मार्केट में iRobot Roomba 971 और Xiaomi के Mi Robot Vacuum-Mop P को टक्कर देगा। कंपनी ने Realme Watch 2 Pro और Realme Watch 2 की ग्लोबल कीमतों का भी ऐलान कर दिया है। इसके अलावा, कंपनी ने अपने पहले टैबलेट और लैपटॉप को भी टीज़ कर दिया है, जिनके नाम Realme Pad और Realme Book होंगे।
Realme GT 5G price, availability details
Realme GT 5G की कीमत EUR 449 (लगभग 39,900 रुपये) से शुरू होती है, जिसमें फोन का 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। फोन के 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत EUR 599 (लगभग 53,200 रुपये) है। रियलमी जीटी 5जी फोन की सेल चुनिंदा देशों में शुरू होगी, जिसमें पोलैंड, रूस, स्पेन और थाईलैंड जैसी मार्केट्स शामिल हैं। इस फोन में आपको डैशिंग ब्लू, डैशिंग सिल्वर और डैशिंग यैलो (वैगन लैदर) कलर ऑप्शन मिलेंगे।
ऑफर्स की बात करें, तो रियलमी जीटी 5जी फोन पर जल्द खरीदने पर 21 जून से 25 जून के बीच फोन का 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट EUR 369 (लगभग 32,800 रुपये) में खरीदने को मिलेगा। वहीं, 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट Amazon Prime Day सेल के दौरान 21 जून से 22 जून के बीच यूरोप और अन्य क्षेत्रों में EUR 499 (लगभग 44,300 रुपये) में खरीदने को मिलेगा। Realme GT 5G के भारत लॉन्च की जानकारी फिलहाल सार्वजनिक नहीं की गई है।
Realme GT 5G की
कीमत चीन में CNY 2,799 (लगभग 32,100 रुपये) से शुरू होती है, जिसमें फोन का 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट आता है। इसके अलावा, फोन में एक 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज विकल्प भी मौजूद है, जिसकी कीमत CNY 3,299 (लगभग 37,800 रुपये) है।
Realme TechLife Robot Vacuum price
Realme TechLife Robot Vacuum की कीमत EUR 299 (लगभग 26,600 रुपये) है। इसकी सेल 16 जून से AliExpress और Realme.com पर पर 16 जून से शुरू होगी।
Robot Vacuum के अलावा, रियलमी ने
Realme Watch 2 Pro और
Realme Watch 2 की ग्लोबल कीमतों का भी ऐलान किया है। रियलमी वॉच 2 प्रो और रियलमी वॉच की कीमत क्रमश: EUR 74.99 (लगभग 6,700) और EUR 54.99 ( लगभग 4,900 रुपये) होगी। दोनों ही स्मार्टवॉच को Amazon और Realme.com के जरिए खरीदा जा सकेगा।
Realme TechLife Robot Vacuum के साथ-साथ Realme Watch 2 Pro और Realme Watch 2 के भारत आगमन को लेकर फिलहाल कोई जानकारी साझा नहीं की गई है।
Realme GT 5G specifications
डुअल-सिम (नैनो) रियलमी जीटी 5जी स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 आधारित Realme UI 2.0 पर काम करता है। इसमें 6.43 इंच फुल एचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ सेल्फी के लिए होल-पंच कटआउट मौजूद है। इसके अलावा स्क्रीन में 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 360Hz टच सैम्पलिंग रेट और 91.7 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो दिया गया है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 5जी प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 12 जीबी LPDDR5 रैम मौजूद है।
फोटोग्राफी के लिए रियलमी जीटी 5जी फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल क मैक्रो लेंस शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
रियलमी जीटी 5जी फोन की स्टोरेज 256GB UFS 3.1 की है। कनेक्टिविटी की बात करें, तो यह फोन 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक से लैस है। इसके अलावा फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। फोन की बैटरी 4,500 एमएएच की है, जिसके साथ 65 वॉट सुपरडार्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। यह फोन 8.4mm मोटा और 186 ग्राम भारी है।
Realme TechLife Robot Vacuum specifications
Realme TechLife Robot Vacuum में 2 इन 1 डिज़ाइन दिया गया है और वैक्यूम और मोपिंग सॉल्यूशन के लिए इसमें LiDAR बेस्ड नेविगेशन सिस्टम दिया गया है। कंपनी का दावा है कि यह नया डिवाइस घर की सफाई का एक बेहतरीन अनुभव प्रदान करेगा। रोबोट वैक्यूम क्लीनर टेम्पर्ड गोरिल्ला ग्लास से लैस है, जो कि टॉप कवर के साथ आता है जो कि 10 सेमी ऊंचा है। इसमें 38 अलग सेंसर्स दिए गए हैं, जिसमें time-of-flight (ToF) wall सेंसर, वाटर टेंक सेंसर, क्लिफ सेंसर और इंफ्रारेड रीचार्ज सेंसर शामिल है।
रियलमी का दावा है कि TechLife Robot Vacuum में LiDAR system प्रीलोडेड दिया गया है, जो कि अपनी प्रतिद्वंदियों की तुलना में 12 प्रतिशत बेहतर है। इसको लेकर दावा किया गया है कि यह 98 प्रतिशत एक्यूरेट मैपिंग प्रदान करता है। Mi Robot Vacuum-Mop P व बाकि ऐसे ही वैक्यूम क्लिनर की तरह, यह रियलमी डिवाइस Realme Link app ऐप के साथ मिलकर काम करता है। जिसके जरिए आप अपने स्मार्टफोन के जरिए वायरलेस माध्यम से इसमें क्लीनिंग मोड, टामिंग आदि सेट कर सकते हैं। यही नहीं, इसके अलावा, इसमें Amazon Alexa या फिर Google Assistant का भी सपोर्ट मौजूद है।
Realme TechLife Robot Vacuum में 3,000 Pascals का सक्शन पावर है। इसकी बैटरी 5,200mAh की है, जिसको लेकर दावा किया गया है कि यह 100-स्क्वैयर मीटर के कमरे में तीन बार लगातार सफाई कर सकती है। इसके अतिरिक्त, वैक्यूम क्लीनर को 55 डेसिबल जितने कम नॉइज़ लेवल पर ऑपरेट किया जा सकता है।