GTA 6 फैंस के लिए खुशखबरी! रिलीज में नहीं होगी देरी, जानें कब आ रहा है नया ग्रांड थेफ्ट ऑटो गेम?
IGN से बात करते हुए Take-Two के सीईओ, स्ट्रॉस जेलनिक ने इशारा दिया है कि GTA 6 के रिलीज के लिए पहले से निर्धारित समय कायम है, जिसका मतलब है कि गेम को इस साल फॉल में रिलीज किया जाना है। अपने बयान में जेलनिक ने कहा, "जबकि देरी का जोखिम बना रहता है, लेकिन कंपनी इसके बारे में बहुत अच्छा महसूस कर रही है" उनका यह बयान इशारा करता है कि डेवलपर्स गेम को निर्धारित समय पर ही रिलीज करने वाले हैं।