OTT Releases This Week: Bhool Chuk Maaf, Wolf Man, Maranamass जैसी फिल्में OTT पर रिलीज, यहां देखें

Wolf Man को 17 मई से स्ट्रीम किया जा सकता है।

OTT Releases This Week: Bhool Chuk Maaf, Wolf Man, Maranamass जैसी फिल्में OTT पर रिलीज, यहां देखें

OTT पर इस हफ्ते कई फिल्में रिलीज होने वाली हैं।

ख़ास बातें
  • OTT पर इस हफ्ते कई फिल्में रिलीज होने वाली हैं।
  • इनमें कई जॉनर की फिल्में और वेब सीरीज शामिल होंगी।
  • भूल चूक माफ ओटीटी पर 16 मई को रिलीज हो चुकी है।
विज्ञापन
OTT पर इस हफ्ते कई फिल्में रिलीज होने वाली हैं। इनमें कई जॉनर की फिल्में और वेब सीरीज शामिल होंगी। रिलीज होने वाली वेब सीरीज में एडवेंचर, थ्रिल, कॉमेडी, ड्रामा आदि का भरपूर डोज मिलने वाला है। आपके वीकेंड मनोरंजन के लिए Sony Liv, Netflix, Zee5, JioHotstar जैसे प्लेटफॉर्म अपनी रिलीज लेकर आए हैं। आइए जानते हैं डिटेल में इनके बारे में। 

Bhul Chuk Maaf
भूल चूक माफ ओटीटी पर 16 मई को रिलीज हो चुकी है। इसे अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) ने रिलीज किया है। यह फिल्म एक कॉमेडी फिल्म है जिसमें राजकुमार राव, वामिका गब्बी, सीमा पाहवा, रघुबीर यादव, संजय मिश्रा ने अहम रोल प्ले किया है। 

फिल्म की कहानी एक ऐसे प्रेमी के इर्द-गिर्द घूमती है जिसके पास कोई आशा नहीं बची है। फिर वह भगवान शिव से प्रार्थना करता है कि उसे उसकी सपनों की नौकरी मिल जाए ताकि वो अपनी प्रेमिका से शादी कर सके। लड़की के पिता ने एक ही शर्त रखी है कि दो महीने के अंदर वो कोई ढूंढ ले नहीं तो शादी नहीं हो सकती है। इसी बीच वो एक टाइम-लूप में उलझ जाता है और जिंदगी अलग ही मोड़ पर आ खड़ी होती है। वह इस सबसे कैसे बाहर निकल पाता है, यही फिल्म की कहानी है। 

Hai Junoon! Dream. Dare. Nominate
है जुनून! ओटीटी पर 16 मई से स्ट्रीम की जा सकती है। इसे जियोस्टार ने रिलीज किया है। यह एक म्यूजिकल ड्रामा फिल्म है। फिल्म में नील नितिन मुकेश, बोमन ईरानी, ​​जैकलीन फर्नांडीज, सिद्धार्थ निगम, कुँवर अमर अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। फिल्म को अभिषेक शर्मा ने निर्देशित किया है। कहानी दो प्रतिद्वंद्वी समूहों के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनको पर्ल (जैकलीन फर्नांडीज) और गगन (नील नितिन मुकेश) लीड कर रहे हैं। ये दोनों ग्रुप प्रतियोगिता जीतने के लिए अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं। हालाँकि, यह सिर्फ़ प्रतियोगिता के बारे में नहीं है, बल्कि आत्म-खोज और अस्तित्व की यात्रा के बारे में भी है। 

Maranamass
Maranamass को 15 मई से स्ट्रीम किया जा सकता है। यह एक थ्रिल-कॉमेडी रचना है जिसे Sony LIV ने रिलीज किया है। मुख्य किरदारों को बेसिल जोसेफ, राजेश मदाहवन, सिजू सनी, पुलियानम पॉलोज़, सुरेश कृष्णा, अनिशमा अनिल कुमार ने प्ले किया है। 

यह एक डार्क कॉमेडी थ्रिलर है जिसमें बेसिल जोसेफ मुख्य भूमिका में हैं। मरनामास केरल राज्य में प्लॉट की गई है, जहाँ पर हर कोई सीरियल किलिंग के कारण आतंकित है। हत्यारा गायब है, और जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ती है, पुलिस को इससे जुड़े पैटर्न मिलते हैं। जैसे-जैसे जांच शुरू होती है, बहुत सारे अंधेरे रहस्य उजागर होते हैं।

Wolf Man
Wolf Man को 17 मई से स्ट्रीम किया जा सकता है। इसे जियोहॉटस्टार ने रिलीज किया है। यह एक हॉरर फिल्म है जिसमें मुख्य किरदारों में क्रिस्टोफर एबॉट, जूलिया गार्नर, सैम जैगर, मटिल्डा फ़र्थ, मिलो कॉवथॉर्न नजर आ रहे हैं। 

कहानी की बात करें तो यह एक अमेरिकी हॉरर मूवी है। स्टोरी ऐसे परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है जो अपने फार्महाउस में रहने के लिए जाता है। ब्लेक लवेल, अपनी पत्नी- चार्लोट और बेटी- जिंजर के साथ तब तक अच्छा समय बिताते हैं जब तक कि परिवार पर एक अजीब और अनजान प्राणी द्वारा हमला नहीं कर दिया जाता। हालाँकि परिवार बच जाता है, लेकिन ब्लेक (क्रिस्टोफर एबॉट) इस दौरान उस जीव से घायल हो जाता है। बाद में उसे अहसास होता है कि वह एक ऐसे ही जीव में बदल रहा है। क्या वह अपने परिवार को बचा पाएगा? यह आप फिल्म देखकर पता लगा सकते हैं। 
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

गैजेट्स 360 स्टाफ

द रेजिडेंट बोट । अगर आप मुझे ईमेल करते हैं, तो कोई इंसान जवाब ...और भी

संबंधित ख़बरें

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Google Pixel 10 vs Vivo X200 vs iPhone 16: कौन सा फोन रहेगा बेहतर?
  2. AKAI ने PowerView सीरीज में 32 इंच HD से लेकर 75 इंच 4K QLED TV किए लॉन्च, कीमत मात्र 13,990 से शुरू
  3. Vivo का वाटरप्रूफ स्मार्टफोन मिल रहा 9000 से भी ज्यादा सस्ता, यहां आई तगड़ी डील
  4. Huawei के नए ट्रिपल-फोल्ड स्मार्टफोन Mate XTs में मिलेंगे चार कलर्स के ऑप्शन, अगले महीने होगा लॉन्च
  5. भारत में टैबलेट मार्केट 30 प्रतिशत से ज्यादा घटा, Samsung का पहला स्थान बरकरार
  6. ऑनलाइन मनी गेमिंग पर सरकार के बैन को मिली पहली कानूनी चुनौती
  7. Amazfit Balance 2 स्मार्टवॉच के साथ भारत में लॉन्च हुआ बिना डिस्प्ले वाला फिटनेट ट्रैकर Helio Strap, जानें कीमत
  8. BSNL यूजर्स के लिए 25 OTT प्लेटफॉर्म्स और 450 लाइव चैनल्स, वो भी Rs 151 में, लॉन्च हुआ नया BiTV पैक
  9. 150W साउंड के साथ जमा देगा पार्टी का माहौल! लॉन्च हुआ Portronics Nebula X स्पीकर, जानें कीमत
  10. Oppo Find X9 में मिल सकती है 7,025mAh की बैटरी, 50 मेगापिक्सल की ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »