OnePlus 15 के मार्केट में इस साल के अंत तक आने की अटकलें हैं। फोन में धांसू फीचर्स का अंदाजा लगाया गया है।
OnePlus 13 के बाद कंपनी मार्केट में OnePlus 15 का लॉन्च करने जा रही है।
OnePlus 15 अपने लॉन्च के काफी नजदीक कहा जा सकता है। वनप्लस के इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन का इंतजार ग्लोबल फैंस के लिए भी अब मुश्किल हो रहा है लेकिन फोन एक नए सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म पर देखा गया है जिससे संकेत मिलता है कि मार्केट में कंपनी इसे जल्द उतार सकती है। सर्टिफिकेशन में फोन का मॉडल नम्बर भी नजर आया है। यहां से साफ हो जाता है कि फोन साउथ ईस्ट एशिया में जल्द ही रिलीज होगा और इसके बाद अन्य मार्केट्स में भी इसकी एंट्री होगी। आइए विस्तार से जानते हैं वनप्लस 15 की लॉन्च टाइमलाइन के बारे में।
OnePlus 15 जल्द ही ग्लोबल मार्केट में दस्तक दे सकता है। अगर कंपनी के रिलीज पैटर्न को देखें तो इससे पहले आया फ्लैगशिप वनप्लस 13 चीनी मार्केट में अक्टूबर 2024 में रिलीज हुआ था। जिसके बाद यह फोन ग्लोबल लेवल पर जनवरी 2025 में आया। यदि कंपनी इसी पैटर्न को फॉलो करती है तो वनप्लस 15 चीनी मार्केट में इस साल के अंत में दस्तक दे सकता (via) है। जिसके बाद इसका ग्लोबल लॉन्च जनवरी 2026 या इसके आसपास देखने को मिल सकता है।
वनप्लस 15 के लिए इससे पहले आए अपडेट्स की बात करें तो फोन SIRIM लिस्टिंग में भी नजर आ चुका है जिससे पता चलता है कि फोन में 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया जा सकता है। यानी कि फोन लगभग आधे घंटे में फुल चार्ज किया जा सकेगा। और वनप्लस की हमेशा से यह कोशिश रही है कि अपने प्रतिद्वंदियों की तुलना में फोन को यह सबसे तेज चार्जिंग स्पीड दे। वनप्लस 15 के साथ भी कुछ ऐसा ही मिलने की संभावना है।
फोन की परफॉर्मेंस को लेकर भी चर्चा अभी से जारी है। गीकबेंच पर एक चाइनीज स्मार्टफोन हाल ही में PLK110 कोड के साथ नजर आया है। जिसमें क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट बताया गया है। इसमें 16 जीबी रैम है और फोन एंड्रॉयड 16 पर रन करता है। फोन ने सिंगल कोर टेस्ट में 3709 पॉइंट्स का स्कोर किया है जबकि मल्टी कोर टेस्ट में 11000 पॉइंट्स का स्कोर किया है।
जहां तक डिजाइन की बात है नया वनप्लस 15 फोन नए कैमरा मॉड्यूल के साथ आ सकता है। फोन के बेजल्स और भी पतले हो सकते हैं और बॉडी का साइज थोड़ा और छोटा हो सकता है। फोन का मिड फ्रेम मजबूत बताया जा रहा है जो कि टाइटेनियम से भी ज्यादा ड्यूरेबल से हो सकता है। कहा जा रहा है कि फोन अपनी फाइनल स्टेज की तरफ है और जल्द ही कंपनी इसके रिलीज को लेकर कोई बड़ा संकेत दे सकती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
बोरिंग साइनबोर्ड से छुटकारा! Samsung लाई 13 इंच बड़ा E-Paper डिस्प्ले, कहीं भी रखो, बिना बिजली चलेगा
भारतीय SIM कार्ड और WhatsApp से की पाकिस्तान के लिए जासूसी, लंबे समय के लिए हुई जेल
Airtel ग्राहकों को फ्री मिलेगा 4 हजार रुपये वाला Adobe Express प्रीमियम, खुद तैयार कर पाएंगे कंटेंट
Redmi Note 15 Pro 5G vs Vivo Y400 Pro 5G vs Motorola Edge 60 5G: 30 हजार में कौन सा है बेस्ट