फोन आउट ऑफ द बॉक्स HarmonyOS 5 के साथ आ सकता है।
Mate 70 Air फोन में 6.9 इंच का डिस्प्ले मिल सकता है।
Apple iPhone Air के बाद Huawei भी अपना अल्ट्रा थिन फोन लेकर आने की तैयारी में है। कथित तौर पर कंपनी Huawei Mate 70 Air पर काम कर रही है। कंपनी का यह अपकमिंग फोन चीन की एक महत्वपूर्ण वेबसाइट पर नजर आया है। इस फोन को लेकर एक लेटेस्ट लीक कहता है कि फोन जल्द ही मार्केट में पेश भी किया जा सकता है। आइए जानते हैं हुवावे के अल्ट्रा थिन फोन के बारे में और क्या जानकारी सामने आई है और कैसे होंगे इसके फीचर्स।
Huawei Mate 70 Air हुवावे की ओर से अगला फोन हो सकता है जो iPhone Air को टक्कर दे सकता है। फोन China Telecom पर इससे पहले नजर भी आ चुका है। अब इस फोन की लॉन्च टाइमलाइन के बारे में लीक में खुलासा किया गया है। Weibo पर पॉपुलर ब्लॉगर Fixed Focus Digital के अनुसार, Mate 70 Air इस महीने के अंत में रिलीज हो सकता है। फोन की मोटाई मात्र 6.x mm बताई गई है। एक अन्य टिप्स्टर Panda is very bald का दावा है कि फोन 29 अक्टूबर को लॉन्च हो सकता है।
लीक के अनुसार, हुवावे इस फोन को केवल फिजिकल सिम वेरिएंट के साथ लॉन्च करेगी। इसमें eSIM वेरिएंट लॉन्च नहीं होगा। इसके उलट Apple iPhone Air में केवल eSIM वेरिएंट को लॉन्च किया गया था। चीन में इसके यूजर्स को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था। चीन में अभी बहुत कम लोगों ने ई-सिम को अपनाया है।
Mate 70 Air के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो फोन में 6.9 इंच का डिस्प्ले मिल सकता है। इसमें 18.8:9 का आस्पेक्ट रेश्यो आ सकता है। कथित तौर पर फोन में 1/1.3 इंच का मेन सेंसर आ सकता है जिसे कंपनी ने red maple लेंस कहा है। यह कैमरा कंपनी के सिग्नेचर सर्कुलर XMAGE कैमरा मॉड्यूल में फिट होगा। फोन को कंपनी दो कंफिग्रेशन- 12 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज, और 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज में पेश कर सकती है। फोन आउट ऑफ द बॉक्स HarmonyOS 5 के साथ आ सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
OnePlus 15R vs Nothing Phone 3 vs Samsung Galaxy S24: यहां जानें आपके लिए कौन सा है बेस्ट?
Vijay Sales पर 2025 की आखिरी सेल, Apple Days में iPhone से लेकर आईपैड, मैक पर डिस्काउंट
BSNL की 3G सर्विस को बंद करने की तैयारी, 4G नेटवर्क का बढ़ेगा दायरा
क्रिप्टो से सरकार को मिलने वाला TDS 41 प्रतिशत बढ़ा, महाराष्ट्र की सबसे अधिक हिस्सेदारी