जिस डेट का इंतजार दुनियाभर के गेमर्स कर रहे थे, वो अब और दूर हो गई है। Rockstar Games ने ऑफिशियल तौर पर कंफर्म किया है कि Grand Theft Auto VI यानी GTA 6 अब 2026 में लॉन्च होगा। पहले यह गेम 2025 के आखिरी महीनों में रिलीज होने वाला था, लेकिन अब इसे सीधे 26 मई 2026 तक के लिए टाल दिया गया है। कंपनी ने यह जानकारी एक प्रेस स्टेटमेंट में दी और कहा कि उन्हें गेम को फिनिश करने और क्वालिटी स्टैंडर्ड पर खरा उतरने के लिए और वक्त चाहिए।
Rockstar ने अपने
बयान में कहा कि GTA 6 अब तक की उनकी सबसे बड़ी रिलीज होने वाली है और वह नहीं चाहते कि किसी जल्दबाजी में अधूरा प्रोडक्ट मार्केट में आए। उन्होंने ये भी कहा कि GTA सीरीज को लेकर फैंस की जो उम्मीदें हैं, वो उन्हें हल्के में नहीं ले सकते, इसलिए उन्हें पूरी तरह से तैयार होने में थोड़ा और समय लगेगा।
इस डिले के बाद Take-Two Interactive (जो Rockstar की पैरेंट कंपनी है) के शेयर में लगभग 7% की गिरावट देखी गई, जिससे यह साफ है कि इस लॉन्च पर इंडस्ट्री की भी पैनी नजर थी। मार्केट एनालिस्ट्स का मानना है कि GTA 6 का डिले बाकी गेम डेवलपर्स के लिए राहत भी है, अब वे अपने टॉप टाइटल्स को GTA की रिलीज विंडो से दूर प्लान कर पाएंगे।
GTA 6 का पहला ट्रेलर दिसंबर 2023 में आया था और उसने रिलीज होते ही इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था। लेकिन उसके बाद से गेम को लेकर कोई बड़ा अपडेट नहीं आया था, जिससे फैंस के बीच लगातार बेचैनी बनी हुई थी। अब जब Rockstar ने नई
रिलीज डेट घोषित कर दी है, तो ये तो साफ है कि 2025 में गेम लॉन्च नहीं होगा और फैंस को कम से कम एक साल और इंतजार करना पड़ेगा।
Rockstar का कहना है कि वो इस गेम को “बेंचमार्क” बनाना चाहते हैं और इसलिए कोई भी समझौता नहीं करेंगे, न गेमप्ले पर, न ग्राफिक्स पर और न ही ओवरऑल एक्सपीरियंस पर।
अब सबकी नजर इस बात पर होगी कि क्या 2026 में GTA 6 वाकई सभी उम्मीदों पर खरा उतर पाएगा या नहीं। फिलहाल, गेम की लॉन्च डेट को लेकर जो कन्फ्यूजन था, वो खत्म हो चुका है, लेकिन इंतजार अब और लंबा हो गया है।