iPhone 17 और 17 Air में नहीं होगा ProMotion फीचर, मिलेगी सिर्फ 120Hz स्क्रीन!
iPhone 17 सीरीज को लेकर अब तक जितनी रिपोर्ट्स आई थीं, उनमें दावा किया जा रहा था कि इस बार Apple अपनी पूरी लाइनअप में 120Hz ProMotion डिस्प्ले दे सकता है। यानी पहली बार ऐसा होगा कि ProMotion सिर्फ Pro मॉडल्स तक सीमित न होकर iPhone 17 और iPhone 17 Air में भी मिलेगा। लेकिन अब एक नई रिपोर्ट ने इस पूरे दावे को खारिज कर दिया है और कहा है कि इन स्टैंडर्ड वेरिएंट्स में सिर्फ "साधारण 120Hz स्क्रीन" होगी, लेकिन ProMotion टेक्नोलॉजी नहीं।