iPhone 17 लॉन्च के बाद क्या iPhone 16 अभी भी सही ऑप्शन है? जानें फर्क

iPhone 17 vs iPhone 16: iPhone 17 सीरीज लॉन्च के बाद iPhone 16 की कीमत भारत में घटकर 69,900 रुपये रह गई है। ऐसे में सवाल है कि क्या डिस्काउंटेड iPhone 16 लेना सही रहेगा या iPhone 17 खरीदना ज्यादा समझदारी है?

iPhone 17 लॉन्च के बाद क्या iPhone 16 अभी भी सही ऑप्शन है? जानें फर्क

iPhone 17 vs iPhone 16: भारत में iPhone 16 की कीमत में कटौती कर दी गई है

ख़ास बातें
  • iPhone 16 की कीमत भारत में 10,000 रुपये घटकर 69,900 रुपये हुई
  • iPhone 17 में 120Hz ProMotion डिस्प्ले, A19 चिप और अपग्रेडेड कैमरा
  • सेल में iPhone 16 और भी सस्ता हो सकता है, 15-20 हजार तक का फर्क संभव
विज्ञापन

Apple ने अपनी नई iPhone 17 सीरीज लॉन्च कर दी है और इसके साथ ही भारत में iPhone 16 की कीमत में कटौती कर दी गई है। पिछले साल का मॉडल अब केवल 69,900 रुपये में उपलब्ध है, जबकि iPhone 17 की शुरुआती कीमत 82,900 रुपये रखी गई है। ऐसे में यह सवाल उठना लाजमी है कि क्या iPhone 16 खरीदना अब भी समझदारी है या फिर सीधा iPhone 17 पर जाना चाहिए।

iPhone 16 vs iPhone 17: Design

डिजाइन के मामले में iPhone 16 और iPhone 17 दोनों ही Apple की पहचान वाले प्रीमियम लुक के साथ आते हैं। दोनों एक नजर में बिल्कुल एक समान लगते हैं, लेकिन साइज और फिनिश में अंतर है। बैक कैमरा मॉड्यूल एक समान है। बड़ा अंतर कलर ऑप्शन में है। ब्लैक और व्हाइट एक समान हैं, लेकिन iPhone 16 के Ultramarine, Teal और Pink को iPhone 17 में Lavender, Sage और Mist Blue में बदल दिया गया है।

iPhone 16 vs iPhone 17: Display

iPhone 16 को लॉन्च के समय फ्लैगशिप ट्रीटमेंट मिला था। इसमें 6.1-इंच का Super Retina XDR OLED डिस्प्ले है, जो 2000nits की पीक ब्राइटनेस, Dolby Vision और HDR10 सपोर्ट करता है। रिजॉल्यूशन 1179 x 2556 पिक्सल्स है और रेशियो 19.5:9। स्क्रीन को Ceramic Shield ग्लास प्रोटेक्शन दी गई है। 

दूसरी तरफ, iPhone 17 एकदम नया डिजाइन और फीचर सेट लेकर आया है। इसमें डिस्प्ले को बड़ा कर दिया गया है, जो अब 6.3-इंच साइज के साथ आता है, लेकिन पैनल पहले के समान Super Retina XDR OLED ही है। लेकिन इस साल यूजर्स को 120Hz डायनामिक रिफ्रेश रेट वाला LTPO ProMotion पैनल मिलता है, जो 3,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। मतलब यह है कि डिस्प्ले के और भी ज्यादा स्मूद, शार्प और ब्राइट दिखने की उम्मीद है। इसके अलावा, प्रोटेक्शन को भी बढ़ाया गया है और Ceramic Shield 2 से कोट किया गया है।

iPhone 16 की तरह यह भी HDR10 और Dolby Vision सपोर्ट करता है। iPhone 17 बड़ी स्क्रीन और बैटरी साइज के चलते थोड़ा मोटा और वजनी हो गया है। iPhone 16 का वजन 170 ग्राम और मोटाई 7.80mm है, जबकि iPhone 17 का वजन 177 ग्राम और मोटाई 7.95 है। ऊंचाई क्रमश: 147.6mm और 149.6mm है।

iPhone 16 vs iPhone 17: Performance

iPhone 16 में दिया गया A18 चिप पहले से ही एक बेहद पावरफुल प्रोसेसर है, जो मल्टीटास्किंग, गेमिंग और कैमरा प्रोसेसिंग को आसानी से हैंडल करता है। यह 3nm आर्किटेक्चर पर बना है और बैटरी एफिशिएंसी के मामले में काफी बेहतर है। हालांकि, iPhone 17 का नया A19 चिप इसे एक कदम आगे ले जाता है। इसमें अपग्रेडेड CPU और GPU कोर के साथ Neural Engine को भी ज्यादा पावरफुल बनाया गया है, ताकि Apple Intelligence जैसे AI-फीचर्स स्मूदली चल सकें। नए चिप को TSMC के लेटेस्ट N3P प्रोसेस नोड पर बनाया गया है। A19 में छह CPU कोर और पांच GPU कोर हैं। प्रोसेसर में चार एफिशिएंसी कोर और दो पावर कोर हैं, जबकि GPU हार्डवेयर-क्विक रे ट्रेसिंग, मेश शेडिंग और मेटलFX अपस्केलिंग में बेहतर प्ररफॉर्म करने का दावा करता है।

iPhone 16 vs iPhone 17: Cameras

कैमरा सिस्टम भी एक पार्ट है, जहां कुछ अपग्रेड्स हैं। iPhone 16 में f/1.6 अपर्चर, 26mm (वाइड) 48 MP डुअल पिक्सल सेंसर है, जो सेंसर-शिफ्ट OIS सपोर्ट से लैस आता है। इसके अलावा, एक f/2.2 अपर्चर, 13mm 12MP अल्ट्रावाइड लेंस है, जो डुअल पिक्सल PDAF सेंसर है। वहीं, फ्रंट में f/1.9 अपर्चर वाला 12MP वाइड (23mm) लेंस मिलता है।

iPhone 17 में भी f/1.6 अपर्चर, 26mm (वाइड) 48 MP डुअल पिक्सल सेंसर है, जो सेंसर-शिफ्ट OIS सपोर्ट से लैस आता है, लेकिन यह फ्यूजन कैमरा है, जो अब 2x टेलीफोटो की तरह भी काम करेगा। इसके अलावा, अन्य बड़ा बदलाव सेकेंडरी कैमरा में है, जो अब f/2.2, 13mm 48MP अल्ट्रावाइड कैमरा है। फ्रंट में f/1.9 अपर्चर वाला 18MP मल्टी-आस्पेक्ट सेंसर है, जो OIS सपोर्ट करता है। इसके अलावा, फ्रंट कैमरा सेंटर स्टेज फीचर के साथ आता है, जो एक्स्ट्रा पिक्सल्स और फील्ड-ऑफ-व्यू देता है। इसमें अल्ट्रा-स्टेबलाइज्ड वीडियो कैप्चरिंग पावर है और साथ ही यह Dual Capture फीचर लेकर आता है, जिसमें रियर और फ्रंट दोनों कैमरा एक साथ रिकॉर्ड कर सकते हैं।

iPhone 16 vs iPhone 17: Battery

बैटरी भी एक पार्ट है, जहां बड़ा बदलाव किया गया है। Apple बैटरी क्षमता को पर्दे के पीछे ही रखता है, लेकिन कंपनी का दावा है कि iPhone 16 की तुलना में नया iPhone 17 ज्यादा बैटरी लाइफ देता है। यहां iPhone 16 से 8 घंटे अधिक प्लेबैक, यानी कुल 30 घंटे के प्लेबैक का दावा किया गया है। चार्जिंग को भी थोड़ा फास्ट किया गया है। दोनों ही USB-C (USB 2) सपोर्ट करते हैं, लेकिन iPhone 16 के 22W के बजाय iPhone 17 25W चार्जिंग को सपोर्ट करता है। यह बहुत बड़ा अंतर तो नहीं है, लेकिन उदाहरण के लिए यह आपके फोन को 50% चार्ज करने में करीब 10 मिनट का समय बचाएगा।

iPhone 16 vs iPhone 17: Other features

दोनों ही फोन IP68 रेटेड बिल्ड के साथ आते हैं, जिसमें कंपनी दावा करती है कि यह पानी के 6 मीटर अंदर 30 मिनट तक सर्वाइव कर सकते हैं। इसके अलावा, दोनों ही एल्युमीनियम फ्रेम से लैस हैं। दोनों में Dynamic Island मिलता है और दोनों ही Action Button के साथ आते हैं। फिलहाल iPhone 17 लेटेस्ट iOS 26 के साथ शिप होगा, लेकिन कुछ हफ्तों में iPhone 16 को भी समान वर्जन मिल जाएगा। दोनों फोन में एक समान कनेक्टिविटी फीचर्स मिलते हैं, केवल लेटेस्ट iPhone में Bluetooth वर्जन को बेहतर बनाया गया है।

क्या iPhone 16 खरीदना समझदारी?

अगर बात केवल प्राइस की करें तो iPhone 16 और iPhone 17 के बीच लगभग 13,000 रुपये का ऑफिशियल फर्क है, जबकि अपकमिंग सेल में iPhone 16 के और अधिक आक्रामक प्राइस पर उपलब्ध होने की संभावना है। इस गैप के साथ आपको iPhone 17 में बेहतर डिस्प्ले, ज्यादा पावरफुल प्रोसेसर और अपग्रेडेड कैमरे तो मिलते हैं, लेकिन शुरुआती आंकलन में ये गैप बहुत बड़ा महसूस नहीं होता है। यदि अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा, मामूली रूप से अपग्रेडेड सेल्फी कैमरा, कुछ प्रतिशत अधिक पावर जंप और 8 घंटे अधिक क्लेम्ड प्लेबैक टाइम से ज्यादा आपके लिए भारी अमाउंट बचाना है, तो iPhone 16 अभी भी एक अच्छी डील है। आने वाली सेल में यदि 5-10 हजार रुपये की एक्स्ट्रा छूट मिलती है, तो iPhone 16 आपको iPhone 17 की तुलना में 15-20 हजार रुपये तक सस्ता मिल सकता है।

आखिरकार फैसला आपके बजट और जरूरतों पर निर्भर करता है। iPhone 16 अब डिस्काउंट के साथ एक भरोसेमंद ऑल-राउंडर है, जबकि iPhone 17 ज्यादा मॉडर्न, ज्यादा पावरफुल और फ्यूचर-रेडी है।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
Turbo Read

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. 7,000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Oppo A6 GT, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  2. चीन की टेक्नोलॉजी के सहारे पाकिस्तान में डिजिटल जासूसी का खेल, 40 लाख लोगों के फोन टैप!
  3. iPhone 17 लॉन्च के बाद Apple ने बंद किए ये आईफोन मॉडल
  4. iPhone 17 vs iPhone 17 Pro: दोनों में कौन सा रहेगा आपके लिए बेस्ट? यहां जानें तुलना
  5. iPhone 17, iPhone Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max को भारत में कैसे करें प्री-ऑर्डर, जानें ऑफर से लेकर सबकुछ
  6. Apple ने बताई iOS 26 और watchOS 26 की रिलीज डेट: यहां देखें सपोर्टेड डिवाइस की पूरी लिस्ट
  7. iPhone 17 दुबई से भी सस्ता इस देश में मिलेगा, जानें सभी देशों में iPhone की कीमत
  8. iPhone 17 लॉन्च के बाद iPhone 16 और iPhone 16 Plus की गिरी कीमत, जानें कितनी होगी बचत
  9. Lava Bold N1 5G vs Tecno Pop 9 5G vs Samsung Galaxy M06 5G: देखें तुलना में कौन सा बेहतर
  10. 50MP कैमरा, 5200mAh बैटरी वाले Realme फोन की जबरदस्त गिरी कीमत, मिल रहा 9 हजार से ज्यादा डिस्काउंट
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »