• होम
  • मोबाइल
  • ख़बरें
  • iPhone 17 Series: लॉन्च डेट, प्राइस, डिजाइन से लेकर स्पेसिफिकेशन्स तक, जानें सब कुछ

iPhone 17 Series: लॉन्च डेट, प्राइस, डिजाइन से लेकर स्पेसिफिकेशन्स तक, जानें सब कुछ

iPhone 17 सीरीज का लॉन्च सितंबर 2025 की शुरुआत में हो सकता है। हालिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी 9 या 10 सितंबर को इसे पेश कर सकती है।

iPhone 17 Series: लॉन्च डेट, प्राइस, डिजाइन से लेकर स्पेसिफिकेशन्स तक, जानें सब कुछ

Photo Credit: X/ @MajinBuOfficial

US-China ट्रेड टैरिफ के चलते iPhone 17 और iPhone 17 Pro की कीमतें बढ़ सकती है

ख़ास बातें
  • iPhone 17 सीरीज में नए स्क्रीन साइज और पतले Air मॉडल की एंट्री
  • Pro मॉडल्स में आ सकता है नया हॉरिजॉन्टल कैमरा बार डिजाइन
  • नए कलर्स और एल्युमिनियम फ्रेम से होगा ताजगी भरा लुक
विज्ञापन

Apple इस साल iPhone 17 सीरीज में चार मॉडल लॉन्च करने की तैयारी में है - iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max। रिपोर्ट्स के मुताबिक, iPhone 17 Air अब तक का सबसे पतला iPhone हो सकता है, जिसकी मोटाई सिर्फ 5.5 mm तक हो सकती है। इसके अलावा, सभी मॉडलों में 120Hz ProMotion डिस्प्ले, ज्यादा पावरफुल चिप्स और बेहतर कैमरा परफॉर्मेंस मिलने की उम्मीद है। खास बात यह है कि iPhone 17 सीरीज की कीमतें पिछले साल के मुकाबले बढ़ सकती हैं, जिसकी वजह इंटरनेशनल ट्रेड टैरिफ बताए जा रहे हैं।

iPhone 17 Lineup: Launch Date

iPhone 17 सीरीज का लॉन्च सितंबर 2025 की शुरुआत में हो सकता है। हालिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी 9 या 10 सितंबर को इसे पेश कर सकती है। प्री-ऑर्डर 12 सितंबर से और डिलीवरी 19 सितंबर से शुरू हो सकती है। लॉन्च लाइनअप में iPhone 17 और 17 Air के साथ Pro और Pro Max वेरिएंट शामिल होंगे।

iPhone 17 Lineup: Expected Price

GF Securities के एनालिस्ट Jeff Pu ने हाल ही में दावा किया था कि US-China ट्रेड टैरिफ के चलते iPhone 17 और iPhone 17 Pro की कीमतें बढ़ सकती है। एक पिछली रिपोर्ट में भी समान दावा किया जा चुका है। अनुमान है कि iPhone 17 और Pro मॉडल की कीमत $50 (लगभग 4,400 रुपये) तक और iPhone 17 Pro Max की कीमत $100 (लगभग 8,800 रुपये) तक बढ़ सकती है। यह अनुमान पहले भी एक रिपोर्ट में सामने आया था।

iPhone 17 Lineup: Display, Design

iPhone 17 Air में 6.6-इंच का OLED डिस्प्ले हो सकता है, जो Pro मॉडल से भी बड़ा होगा। सभी मॉडल्स में MagSafe कनेक्टर के साथ नया डिजाइन देखने को मिल सकता है। लीक्स की मानें iPhone 17 (स्टैंडर्ड) और iPhone 17 Pro दोनों में 6.3-इंच डिस्प्ले होगा, जबकि iPhone 17 Pro Max में 6.9-इंच का सबसे बड़ा डिस्प्ले मिल सकता है। कैमरा मॉड्यूल में भी बदलाव देखने को मिल सकते हैं। CAD रेंडर्स इशारा दे चुके हैं कि Pro और Pro Max मॉडल्स में पारंपरिक स्क्वायर कैमरा मॉड्यूल की जगह एक लंबा हॉरिजॉन्टल कैमरा बार मिलेगा, जिसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप और LiDAR शामिल होगा। वहीं, Air में एक सिंगल कैमरा वाला स्लिम बार जैसा एलिमेंट है, जो Pixel जैसा लुक देता है।

रिपोर्ट्स बताती हैं कि Pro वेरिएंट्स में टाइटेनियम फ्रेम से हटकर एल्युमिनियम फ्रेम इस्तेमाल हो सकता है, जिससे डिवाइस हल्का और कलर फिनिश ज्यादा वाइब्रेंट दिखाई दे सकता है। कुछ नए कलर ऑप्शन्स भी सामने आ चुके हैं। iPhone 17 Pro और Pro Max में ब्लैक, व्हाइट, डार्क ब्लू और बोल्ड ऑरेंज कलर वेरिएंट देखने को मिल सकते हैं। साथ ही लीक वीडियो में Apple Logo मिड से थोड़ा नीचे शिफ्ट हुआ दिखाई दिया है। 

iPhone 17 Lineup: Cameras, Processor

कैमरा अपग्रेड के तहत, कंपनी इस बार सभी वेरिएंट्स में 24MP का फ्रंट कैमरा देने की योजना बना रही है, जो iPhone 16 के 12MP सेंसर से डबल रिजॉल्यूशन है। प्रो मॉडल्स में A19 Pro चिप और 12GB RAM मिल सकती है, जबकि बेस और Air मॉडल में A19 या A18 चिप के साथ 8GB RAM दी जा सकती है।

iPhone 17 Lineup: Battery

चार्जिंग स्पीड में भी सुधार की संभावना है। एक रिपोर्ट ने इशारा दिया था कि iPhone 17 सीरीज 35W तक की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है, जो iPhone 16 सीरीज से तेज है। बैटरी बैकअप के मामले में भी कंपनी बेहतर परफॉर्मेंस दे सकती है।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Instagram पर Reels के लिए आ रहा पिक्चर इन पिक्चर फीचर, ऐसे करता है काम
  2. Ulefone Armor 29 Pro 5G थर्मल फोन पेश, आउटडोर उपयोग के लिए बेस्ट, जानें फीचर्स
  3. Apple Event 2025: iPhone 17 सीरीज होगी 9 सितंबर को लॉन्च, भारत में इतनी होगी कीमत, यहां जानें
  4. Realme 15T vs Samsung Galaxy A17 5G vs iQOO Z10R 5G: 20 हजार में कौन सा फोन है बेस्ट
  5. Samsung का 200 मेगापिक्सल कैमरा वाला फ्लैगशिप फोन मिल रहा ₹25000 सस्ता
  6. Samsung की ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी, 9.96 इंच हो सकता है अनफोल्डेड डिस्प्ले
  7. टीम इंडिया की टाइटल स्पॉन्सरशिप के लिए बिड नहीं दे सकेंगी क्रिप्टो, रियल मनी गेमिंग फर्में, BCCI ने दी जानकारी
  8. Netflix वाला झटका अब YouTube पर! ये नियम तोड़ा तो एक्सेस बंद!
  9. Elon Musk की टेस्ला को भारत में मिला ठंडा रिस्पॉन्स, लॉन्च के बाद से सिर्फ 600 EV के मिले ऑर्डर
  10. OnePlus 15 में हो सकता है कंपनी का प्रॉपराइटरी कैमरा
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »