iPhone 17 सीरीज का लॉन्च सितंबर 2025 की शुरुआत में हो सकता है। हालिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी 9 या 10 सितंबर को इसे पेश कर सकती है।
Photo Credit: X/ @MajinBuOfficial
US-China ट्रेड टैरिफ के चलते iPhone 17 और iPhone 17 Pro की कीमतें बढ़ सकती है
Apple इस साल iPhone 17 सीरीज में चार मॉडल लॉन्च करने की तैयारी में है - iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max। रिपोर्ट्स के मुताबिक, iPhone 17 Air अब तक का सबसे पतला iPhone हो सकता है, जिसकी मोटाई सिर्फ 5.5 mm तक हो सकती है। इसके अलावा, सभी मॉडलों में 120Hz ProMotion डिस्प्ले, ज्यादा पावरफुल चिप्स और बेहतर कैमरा परफॉर्मेंस मिलने की उम्मीद है। खास बात यह है कि iPhone 17 सीरीज की कीमतें पिछले साल के मुकाबले बढ़ सकती हैं, जिसकी वजह इंटरनेशनल ट्रेड टैरिफ बताए जा रहे हैं।
iPhone 17 सीरीज का लॉन्च सितंबर 2025 की शुरुआत में हो सकता है। हालिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी 9 या 10 सितंबर को इसे पेश कर सकती है। प्री-ऑर्डर 12 सितंबर से और डिलीवरी 19 सितंबर से शुरू हो सकती है। लॉन्च लाइनअप में iPhone 17 और 17 Air के साथ Pro और Pro Max वेरिएंट शामिल होंगे।
GF Securities के एनालिस्ट Jeff Pu ने हाल ही में दावा किया था कि US-China ट्रेड टैरिफ के चलते iPhone 17 और iPhone 17 Pro की कीमतें बढ़ सकती है। एक पिछली रिपोर्ट में भी समान दावा किया जा चुका है। अनुमान है कि iPhone 17 और Pro मॉडल की कीमत $50 (लगभग 4,400 रुपये) तक और iPhone 17 Pro Max की कीमत $100 (लगभग 8,800 रुपये) तक बढ़ सकती है। यह अनुमान पहले भी एक रिपोर्ट में सामने आया था।
iPhone 17 Air में 6.6-इंच का OLED डिस्प्ले हो सकता है, जो Pro मॉडल से भी बड़ा होगा। सभी मॉडल्स में MagSafe कनेक्टर के साथ नया डिजाइन देखने को मिल सकता है। लीक्स की मानें iPhone 17 (स्टैंडर्ड) और iPhone 17 Pro दोनों में 6.3-इंच डिस्प्ले होगा, जबकि iPhone 17 Pro Max में 6.9-इंच का सबसे बड़ा डिस्प्ले मिल सकता है। कैमरा मॉड्यूल में भी बदलाव देखने को मिल सकते हैं। CAD रेंडर्स इशारा दे चुके हैं कि Pro और Pro Max मॉडल्स में पारंपरिक स्क्वायर कैमरा मॉड्यूल की जगह एक लंबा हॉरिजॉन्टल कैमरा बार मिलेगा, जिसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप और LiDAR शामिल होगा। वहीं, Air में एक सिंगल कैमरा वाला स्लिम बार जैसा एलिमेंट है, जो Pixel जैसा लुक देता है।
रिपोर्ट्स बताती हैं कि Pro वेरिएंट्स में टाइटेनियम फ्रेम से हटकर एल्युमिनियम फ्रेम इस्तेमाल हो सकता है, जिससे डिवाइस हल्का और कलर फिनिश ज्यादा वाइब्रेंट दिखाई दे सकता है। कुछ नए कलर ऑप्शन्स भी सामने आ चुके हैं। iPhone 17 Pro और Pro Max में ब्लैक, व्हाइट, डार्क ब्लू और बोल्ड ऑरेंज कलर वेरिएंट देखने को मिल सकते हैं। साथ ही लीक वीडियो में Apple Logo मिड से थोड़ा नीचे शिफ्ट हुआ दिखाई दिया है।
कैमरा अपग्रेड के तहत, कंपनी इस बार सभी वेरिएंट्स में 24MP का फ्रंट कैमरा देने की योजना बना रही है, जो iPhone 16 के 12MP सेंसर से डबल रिजॉल्यूशन है। प्रो मॉडल्स में A19 Pro चिप और 12GB RAM मिल सकती है, जबकि बेस और Air मॉडल में A19 या A18 चिप के साथ 8GB RAM दी जा सकती है।
चार्जिंग स्पीड में भी सुधार की संभावना है। एक रिपोर्ट ने इशारा दिया था कि iPhone 17 सीरीज 35W तक की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है, जो iPhone 16 सीरीज से तेज है। बैटरी बैकअप के मामले में भी कंपनी बेहतर परफॉर्मेंस दे सकती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन