Amitabh Bachchan Co-actor Arrested : महा नायक अमिताभ बच्चन के फिल्म ‘झुंड' इसी साल रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अमिताभ बच्चनन ने फुटबॉल कोच की भूमिका निभाई थी। साथ ही इस फिल्म में कई चाइल्ड आर्टिस्ट भी थे जो अपने कोच से फुटबॉल की ट्रेनिंग लेते हैं। और इन्हीं में एक थे प्रियांशु क्षत्रिय। फिल्म इंडस्ट्री से हाल ही आई एक खबर के मुताबिक, प्रियांशु पर चोरी का आरोप लगाया गया है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मसला।
पांच लाख रुपये और जूलरी चोरी का आरोपरिपोर्ट्स की मानें तो प्रियांशु पर एक 64 वर्षिय आदमी दीप मांडवे ने चोरी का आरोप लगाया है जिसके बाद नागपुर पुलिस ने प्रियांशु को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार दीप मांडवे ने अपने घर मकानपुर इलाके से पांच लाख रुपये नगदी और जूलरी चोरी होने की शिकायत दर्ज की थी। जिसके बाद पुलिस ने जांच करते हुए एक्टर प्रियांशु को पकड़ लिया। गिरफ्तारी के बाद उसे कोर्ट में पेशे भी किया गया। जिसमें उसे पुलिस की कस्टडी में रखने का आदेश दिया गया है। पुलिस वालों ने चोरी किए गए सामान की रिकवरी भी कर ली है।
ट्रेन से मोबाइल चोरी में भी शामिलपहले भी एक ट्रेन में मोबाइल चोरी के एक मामले में प्रियांशु शामिल था। इस मामले की छानबीन करते हुए पुलिस ने पूरे गिरोह पर से पर्दा हटाते हुए प्रियांशु को पकड़ा था। पुलिस का कहना है कि उन्होंने चोरी किए गए सभी सामान को बरामद कर लिया है।
फिल्म 'झुंड' में बाबू क्षेत्री का निभाया रोलअमिताभ बच्चन की
फिल्म ‘ झुंड' ( Jhund ) में प्रियांशु क्षत्रिय ने बाबू क्षेत्री का किरदार निभाया था। नागराज मंजुले के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म झुग्गी- झोपड़ी में रह रहे बच्चे और उनके फुटबॉल ट्रेनिंग पर आधारित है। फिल्म में अमिताभ बच्चन ने विजय बरसे नाम के एक फुटबॉल कोच की दमदार भूमिका निभाई है। वो अपनी ट्रेनिंग से उन बच्चों को फुटबॉल खेलने के लिए तैयार करते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।