ट्रंप ने चाहा, तो भारत में iphone का प्रोडक्शन पहुंच जाएगा 30 अरब डॉलर तक!
जनवरी में अमेरिका के नए राष्ट्रपति की जिम्मेदारी संभालने जा रहे डोनाल्ड ट्रंप अगर चीनी इम्पोर्ट पर भारी टैरिफ लगाने पर अमल करते हैं, तो ऐपल की ओर से इसका सीधा फायदा भारत को होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐपल भारत में अपने आईफोन प्रोडक्शन में तेजी से बढ़ोतरी कर सकती है, जो अगले दो साल में संभावित रूप से सालाना 30 अरब डॉलर से अधिक हो सकता है। अभी भारत में आईफोन का प्रोडक्शन मूल्य 15-16 अरब डॉलर सालाना है।