कंपनी 2026 में अपनी 50वीं वर्षगांठ मनाएगी जिसके लिए तैयारी जोरों पर है।
                Photo Credit: Pixabay
Apple आने वाले साल 2026 में प्रोडक्ट्स की बड़ी रेंज रिवील कर सकती है।
Apple आने वाले साल 2026 में प्रोडक्ट्स की बड़ी रेंज रिवील कर सकती है। कंपनी 2026 में अपनी 50वीं वर्षगांठ मनाएगी जिसके लिए तैयारी जोरों पर है। इसी मौके पर अमेरिकी टेक दिग्गज मार्केट में नए प्रोडक्ट्स की झड़ी लगा सकती है। एक नई रिपोर्ट में सामने आया है कि 2026 में एप्पल की ओर से iPhone 17 सीरीज का नया मॉडल, MacBook Air का नया मॉडल, और इसके अलावा कई और प्रोडक्ट्स लॉन्च किए जा सकते हैं। आइए जानते हैं डिटेल में।
2026 में Apple नए प्रोडक्ट्स के साथ मार्केट में फिर से हलचल पैदा करने की तैयारी में है। Bloomberg के जर्नलिस्ट मार्क गुरमन की ओर से खुलासा किया गया है कि कंपनी आने वाले साल में कई प्रोक्ट्स लॉन्च करने की तैयारी में है। अपनी 50वीं एनिवर्सरी के मौके पर Apple की ओर से कई प्रोडक्ट्स साल की शुरुआत में मार्केट में पेश किए जा सकते हैं।
iPhone 17e, iPad Air 
iPhone 17e को साल के शुरु में ही पेश किया जा सकता है। यह iPhone 17 सीरीज का अफॉर्डेबल स्मार्टफोन होगा। इसमें A19 चिप देखने को मिल सकती है। इसके साथ ही कंपनी एंट्री लेवल iPad भी लॉन्च कर सकती है। इसमें A18 चिप देखने को मिल सकती है। iPad Air भी इसी दौरान मार्केट में दस्तक दे सकता है। कंपनी इसमें M4 चिप का इस्तेमाल कर सकती है। 
स्मार्ट स्पीकर, स्मार्ट स्क्रीन, नया AI वाला Siri
मार्च-अप्रैल के दौरान कंपनी अपने स्मार्ट होम प्रोडक्ट्स भी पेश कर सकती है। इनमें एक ऐसा स्मार्ट स्पीकर होगा जिसमें बिल्ट-इन डिस्प्ले दिया जाएगा। यह Amazon के Echo Show जैसा हो सकता है। इसके अलावा कंपनी वॉल माउंटेड स्मार्ट डिस्प्ले भी पेश कर सकती है। वहीं, Siri में भी नया अपडेट देखने को मिलेगा। कंपनी इसमें AI वाला नया वर्जन पेश कर सकती है। जिसके बाद एप्पल का यह वॉयस असिस्टेंट आपके स्क्रीन एक्शंस को बेहतर तरीके से समझ सकेगा और निजी तौर पर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाएगा। 
नया ऑपरेटिंग सिस्टम, एप्पल इंटेलिजेंस में नए फीचर
जून के आसपास कंपनी WWDC में अपना लेटेस्ट सॉफ्टवेयर वर्जन लॉन्च कर सकती है। iOS 27, macOS 27, watchOS 27 इसमें रिलीज किए जा सकते हैं। इसके साथ ही Apple Intelligence में भी नए फीचर्स जोड़े जा सकते हैं। 
iPhone 18, फोल्डेबल आईफोन, नई Apple Watch, स्मार्ट ग्लास
सितंबर के आसपास कंपनी अपनी नई iPhone 18 सीरीज को पेश करेगी। इसी के साथ इस दौरान कंपनी का पहला फोल्डेबल आईफोन देखने को मिल सकता है। एप्पल वॉच का नया मॉडल भी यहां रिलीज हो सकता है। इसके अलावा स्मार्ट ग्लास का प्रीव्यू भी देखने को मिल सकता है। कुल मिलाकर आने वाले साल में एप्पल अपने ग्राहकों को नए-नए और कमाल के प्रोडक्ट्स पेश करने की तैयारी में है। 
 
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
                            
                            
                                OnePlus Ace 6 Pro Max: Apple की चाल चली वनप्लस! Ace 6 Pro Max का रिटेल बॉक्स लीक, होगा धांसू प्रोसेसर ...
                            
                        
                    
                            
                            
                                365 दिनों तक डेली 2GB, अनलिमिटिड कॉलिंग, फ्री सिम, स्पेशल बेनिफिट के साथ BSNL लाई बेस्ट प्लान
                            
                        
                    
                            
                            
                                चलती-फिरती कुर्सी: Toyota की 4 पैरों वाली रोबोट चेयर जो बोलने से चलती है और खुद फोल्ड हो जाती है...