7500mAh बैटरी वाला 'पतला' स्मार्टफोन बना रही Xiaomi, क्या होंगी खूबियां? जानें
चीन में एक पॉपुलर टिप्सटर ने दावा किया है कि Xiaomi करीब 7,500mAh सिंगल सेल बैटरी पर काम कर रही है और प्रोटोटाइप 9mm मोटा होगा। निश्चित तौर पर इतने बड़े बैटरी सेल के साथ 9mm मोटाई हासिल करना प्रभावित करने वाली बात होगी। इससे पहले अगस्त में समान टिप्सटर ने दावा किया था कि Xiaomi स्मार्टफोन में 7,000mAh की बैटरी को 120W चार्जिंग या 7,500mAh की बैटरी को 100W चार्जिंग से लैस करने की तकनीक पर काम कर रही है।